शराब के धंधेबाजों के साथ मिलीभगत के आरोप में चौकीदार को सस्पेंड करते हुए गिरफ्तार किया गया
सारण(बिहार)जिले के मकेर अमनौर तथा मढौरा थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों की संदिग्ध मौत हो गई है। बीते तीन दिनों के अंदर कई लोगों की मौत हुई है। अब इस मामले में सारण के एसपी संतोष कुमार ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है। एसपी ने मकेर थानाध्यक्ष राजेश प्रसाद व चौकीदार गणेश मांझी को तत्काल सस्पेंड कर दिया है। वही शराब धंधेबाज़ों से सांठगांठ पाए जाने पर चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसपी संतोष कुमार ने बताया कि सूचना के बाद विशेष टीम गठित कर मकेर और अमनौर में सघन छापेमारी शुरू की गई और टीम द्वारा सूचना संकलन कर शराब के धंधेबाज़ों को गिरफ्तार किया गया
तथा मकेर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के जनता बाजार में दो कमरे के दुकाननुमा घर से भारी मात्रा में देशी विदेशी शराब एस्प्रीट एवं मिलावटी शराब बनाने के कई उपकरण बरामद किया गया।
इस प्रकार इतने सहज दृश्यमान्य स्थल पर दो कमरे के दुकाननुमा घर से शराब बनाने और बिक्री किए जाने पर स्थानीय थानाध्यक्ष एवं थाना के चौकीदार द्वारा मध निषेध कानून के क्रियान्वयन एवं बरती गई घोर लापरवाही संपूर्ण विफलता के साथ ही आदेश उल्लंघन में संदिग्ध आचरण का परिचायक है।
इस आलोक में एसपी ने मकेर थानाध्यक्ष राजेश प्रसाद तथा जगदीशपुर गांव के चौकीदार गणेश मांझी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के लिए आदेश दिया गया है। साथ ही स्थानीय चौकीदार की शराब धंधेबाजों के साथ मिलीभगत पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…
एसएसपी पहुंच की घटना की जांच बिहार:सारण अज्ञात चोरों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते…
छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…
एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…
छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…
छपरा(बिहार)जहां आज के दौर में अधिकांश छात्र- छात्राएं पढ़ाई को केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित…
Leave a Comment