Home

डिजिटल युग में तीव्र गति से सूचनाओं के प्रसार के बीच तथ्य की सटीकता बेहद जरूरी: धर्मेंद्र रस्तोगी

एकमा(सारण)पत्रकारिता की विश्वसनीयता को बरकरार रखने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। क्योंकि डिजिटल युग में तीव्र गति से सूचनाओं के प्रसार के बीच तथ्य की सटीकता के प्रति हर स्तर पर संजीदगी एक अनिवार्य तथ्य है। उक्त बातें नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के पूर्व जिला महासचिव सह वरीय पत्रकार धर्मेंद्र रस्तोगी ने एकमा में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर उपस्थित पत्रकार साथियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने यह भी कहा कि सनसनी फैलाने के चक्कर में सूचनाओं की पड़ताल ठीक से नहीं की जा रही है। तेजी से प्रसारित गलत सूचनाओं का नकारात्मक प्रभाव समाज पर हो रहा है। जिससे पत्रकारिता के प्रति विश्वास पर भी असर पड़ रहा है। मीडिया के सभी आयामों प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया से जुड़े पत्रकारों को फैक्ट चैकिंग पर अवश्य ध्यान देना चाहिए।

संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए स्थानीय पत्रकार मोतीचंद ने कहा कि डिजिटल पत्रकारिता शहरों से निकलकर अब सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच गई हैं। जिस कारण समाचार विस्फोटक होने लगा है। जिसका खामियाजा पत्रकारों को भुगतना पड़ रहा है। शहर से लेकर आंचलिक और पंचायत स्तर तक फैले आज के पत्रकारों के समक्ष जोखिम भरी चुनौतियाँ पहले से ज्यादा बढ़ गई हैं, लेकिन हमारे युवा पत्रकार साथियों ने इस चुनौती को स्वीकार किया है। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में स्थानीय समाजसेवी योगेंद्र शर्मा ने उपस्थित सभी पत्रकार साथियों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकारिता समाज में बेहद सकारात्मक भूमिका निभाती है। इसलिए पत्रकारों को पत्रकारिता की विश्वसनीयता को कायम रखने के लिए धैर्य, परिश्रम, सकारात्मकता पर बल देना चाहिए।

वरीय पत्रकार केके सेंगर ने कहा कि तकनीकी क्रांति के इस दौर में पत्रकारिता की विश्वसनीयता को कायम रखने के लिए सामूहिक प्रयासों की नितांत आवश्यकता है। साथ ही खबरों में वैल्यू एडिशन की प्रक्रिया के महत्व और कंटेंट क्रिएटर और पत्रकारिता के बीच के अंतर को समझे जाने, पत्रकारिता के नैतिक मूल्यों के परिपालन की भी आवश्यकता है। बैठक की अध्यक्षता स्थानीय वरीय पत्रकार मोती कुमार ने की जबकि मंच संचालन वरीय पत्रकार केके सेंगर ने किया। वहीं इस अवसर पर एन यू जे (आई) के पूर्व जिला महासचिव सह प्रमंडल के वरीय पत्रकार धर्मेंद्र रस्तोगी, पत्रकार साथी विनीत कुमार सिंह, नागेंद्र यादव, सुनील कुमार पंडित, अमित सिंह, डॉ प्रभुनाथ शर्मा, योगेन्द्र शर्मा सहित कई अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

लियो क्लब छपरा सारण का म्यूजिकल इवेंट मधुर झंकार का हुआ आयोजन

छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…

3 days ago

न्यू साउथ वेल्स के पूर्व मेयर व वर्तमान काउंसलर समीर पांडेय का भरहोपुर ननिहाल में पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…

4 days ago

पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप के छपरा की दो बेटियां हुई शामिल

छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…

5 days ago

छपरा के बाल वैज्ञानिक आशीष और प्रियंका ने राज्य स्तर पर बनाई पहचान, शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने किया सम्मानित

छपरा(बिहार)जहां आज के दौर में अधिकांश छात्र- छात्राएं पढ़ाई को केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित…

5 days ago

छपरा में अंगीठी की आग से दर्दनाक हादसा:एक ही परिवार के तीन मासूमों सहित एक महिला की हुई दर्दनाक मौत

छपरा:बिहार के छपरा में भीषण ठंड और शीतलहर के कारण परिवार के सभी सदस्य एक…

2 weeks ago