बेकरी कार्य में रोजगार की असीम संभावनाएं- नेहा दास
लक्ष्मीकांत प्रसाद- कटिहार
आधुनिकता के दौर में जन्मदिन, शादी, सालगिरह पार्टी एवं अन्य अवसरों पर केक तथा अन्य बेकरी उत्पादों की मांग लगातार बढ़ रही है। जिसकी आपूर्ति स्थानीय दुकानदारों के लिए चुनौती है। उक्त बातों को ध्यान में रखते हुए अपने ग्राहकों काे ताजा, स्वादिष्ट एवं डिजाइनर बेकरी उत्पादों की उपलब्धता के उद्देश्य से दास बेकर्स ने स्थानीय लोगों के लिए “टेस्ट बिफोर नेवर” के तर्ज पर कटिहार के मिरचाइबाड़ी में दास बेकरी का नया रिटेल काउंटर शुरू किया है।
शुक्रवार को समारोह पूर्वक इस दुकान का उदघाटन मिथिला पेंटिंग की जानी-मानी कलाकार व बेकरी संचालिका नेहा दास के माता-पिता क्रमशः वीणा देवी एवं अशोक कुमार दास ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर शहर के सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। अपने संबोधन में संचालिका नेहा दास ने कहा कि बेकरी कार्य में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं जिसमें घरेलू महिलाएं बड़ी संख्या में स्वावलंबी हो सकती हैं। उन्होंने भविष्य में उत्पादों की संख्या बढ़ाने तथा स्थानीय पुरूष- महिलाओं को रोजगार से जोड़कर उन्हें स्वावलंबी बनाने की दिशा में कार्य करने को अपना सपना बताया। वे आशांवित थी कि निश्चित रूप से उन्हें कटिहार के नागरिकों एवं साथियों का अपेक्षित सहयोग निरंतर मिलता रहेगा।
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…
मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…
महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…
पटना:बिहार में महापर्व छठ की धूम है, जो सूर्य देव और छठी मैया की उपासना…
Leave a Comment