डॉ. अंबेडकर छात्रावास में पुस्तकालय का उद्घाटन
सिवान:वी एम एच ई परिसर स्थित डॉ. अंबेडकर कल्याण छात्रावास संख्या-2 में गुरुवार को पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन जिला पदाधिकारी सिवान ने किया। कार्यक्रम 24 अप्रैल 2025 को आयोजित हुआ।

पुस्तकालय के उद्घाटन के बाद जिला पदाधिकारी ने छात्रावास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छात्रावास को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए। जिला कल्याण पदाधिकारी, छात्रावास अधीक्षक और छात्रावास समन्वयक सह प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए गए।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि अन्य डॉ. अंबेडकर कल्याण छात्रावासों में यदि स्थान उपलब्ध हो, तो वहां भी इसी तरह का पुस्तकालय स्थापित कर संचालित किया जाए।

इस अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी सिवान, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी सिवान, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सिवान सदर, छात्रावास अधीक्षक और छात्रावास में रहने वाले छात्र मौजूद रहे।