भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के दो पंचायत में शहर की तर्ज पर ठोस कचरा प्रबंधन का कार्य शुरू होगा।इसकी कवायद प्रशासनिक स्तर से शुरू कर दी गई है।जिसका शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख हरेंद्र पासवान ने फीता काट कर उद्घाटन किया।जिसमे शंकरपुर पंचायत के कोइरगावां में और मोरा खास पंचायत के सडीहा गांव में कचड़ा प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन हुआ।इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में बीडीओ डॉ.कुंदन,शंकरपुर पंचायत के मुखिया बिंदु देवी और मोरा खास पंचायत के मुखिया रहमत राय उपस्थित थे ।
बीडीओ ने कहा कि संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत कचरा जहां भी बिखरा हुआ, मिले सभी को एक जगह जमा करें।इस जमा कचरा का प्रोसेसिग किया जाएगा तथा जैविक खाद का निर्माण कराया जाएगा।इससे गांव व समाज स्वच्छ रहेगा।साथ ही गांव व समाज में एक संदेश जाना चाहिए कि कचरा यत्र-तत्र नहीं फेंके। अगर एक घर के लोग आसपास साफ रखेंगे और और उनके पड़ोसी साफ नहीं रखेंगे तो संपूर्ण स्वच्छता के उद्देश्य की पूर्ति नहीं होगी।
प्रखंड समन्वयक पंकज कुमार गौरव ने कहा की डस्टबिन में ही कचरा को एकत्रित करें, कचरा यत्र-तत्र फेंकने के बजाय डस्टबिन में ही एकत्रित करें।कारण कचरा का स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसके कई दुष्प्रभाव होते हैं जो सीधे नहीं दिखते हैं।उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि अपने घर के आगे और गांव को स्वच्छ रखें, सभी लोग घरों के आगे लगे डस्टबिन का ही प्रयोग करें।
हमें कचरे को यत्र-तत्र फेंकने की आदत छोड़नी पड़ेगी।इसके उपरांत अतिथियों ने एक ई रिक्सा तथा प्रति वार्ड में एक पैडल रिक्शा को हरी झंडा देखा कर रवाना किया।इस पर सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार पांडेय,राजद नेता अशोक राय,मुखिया सुभाष सिंह,मंटू दिवेदी, बीडीसी बसंत मांझी, मूरत मांझी,विकास मित्र अरविंद राम,दिनेश कुशवाहा,सुमन कुशवाहा,फनिंद्रर कुशवाहा,कृष्णा कुमार,सुभाष पंडित,विनय कुमार,रितेश सिंह,सत्यम राज,अजय कुमार,जान महमद,अभय कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
सारण(बिहार) जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी…
छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…
एसएसपी पहुंच की घटना की जांच बिहार:सारण अज्ञात चोरों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते…
छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…
एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…
छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…
Leave a Comment