मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना पर गांव-गांव जाकर दी जानकारी
ब्रह्मपुर(बक्सर)प्रखंड के भदवर पंचायत स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय और बराढ़ी पंचायत के अनुसूचित जाति-जनजाति टोला में गुरुवार को मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत डोर टू डोर भ्रमण कर युवाओं को योजनाओं की जानकारी दी गई।

टीम ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना और कुशल युवा कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। युवाओं की काउंसलिंग भी की गई।भ्रमण के दौरान बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1 आवेदन, स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत 3 आवेदन और कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 59 आवेदन प्राप्त हुए।
मौके पर योजनाओं की पात्रता और शर्तों पर भी चर्चा की गई।इस कार्यक्रम में सहायक प्रबंधक योजना मनु कुमार सिंह, सेराज अंसारी, बंदना कुमारी, सिंगल विंडो ऑपरेटर जिला निबंधन परामर्श केंद्र बक्सर से जुड़े अधिकारी और अन्य लोग मौजूद रहे।