छपरा(बिहार)सारण जिले के बनियापुर प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय धवरी में हिंदी विषय के शिक्षक के रूप में कार्यरत नवाचारी शिक्षक पिंटू रंजन को शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के द्वारा नवंबर -2025 महीने के लिए “टीचर ऑफ द मंथ” अवॉर्ड के लिए चयनित किया गया है। विदित हो कि शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक महीने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षक को “टीचर ऑफ द मंथ” अवार्ड से सम्मानित किया जाता है।
इस प्रशस्ति पत्र पर शिक्षा विभाग, बिहार के सबसे वरिष्ठतम पदाधिकारी – अपर मुख्य सचिव एवं निदेशक, माध्यमिक शिक्षा का संयुक्त हस्ताक्षर होता है।नवाचारी शिक्षक पिंटू रंजन अपने अनूठे शिक्षण शैली एवं शिक्षा के क्षेत्र में नित्य किए जाने वाले नवाचार के लिए काफी प्रसिद्ध है। इस अवार्ड के लिए चयनित होने पर शिक्षक पिंटू रंजन का कहना है कि यह सामान मुझे अपने कार्य के प्रति पहले से और ज्यादा सजग रहने, अपना सर्वस्व देने, कड़ी मेहनत करने एवं अनुशासन और निष्ठा को सदैव बनाए रखने के लिए प्रेरित करेगा।
साथ ही, उन्होंने कहा कि यह सम्मान भले ही मेरी मेहनत और समर्पण का फल है, लेकिन इस सम्मान को पाने में मेरे विद्यालय परिवार का काफी सहयोग व प्रोत्साहन रहा है। इस उपलब्धि को प्राप्त करने पर विद्यालय प्रधानाध्यापक रविचंद्र प्रकाश दास, कुमार मिथिलेश सिंह, परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह सहित कई शिक्षक/जन प्रतिनिधियों ने फोन कर चयनित शिक्षक को बधाई दी। इस मौके पर पूरे शिक्षक बिरादरी में खुशी की लहर है।
छपरा:बिहार के छपरा में भीषण ठंड और शीतलहर के कारण परिवार के सभी सदस्य एक…
रेलवे लाइन किनारे शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी रेल पुलिस छपरा:बिहार के…
50वीं सब जूनियर एवं जूनियर नेशनल योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप छपरा:योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान…
छपरा:पढ़ाई केवल अंक प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन को संस्कारित और चरित्रवान बनाने…
पटना:बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से खेल समाचार में बताया गया है की बिहार…
जौनपुर, (यूपी) गुरु गोविंद सिंह के पूरे परिवार ने धर्म और देश की रक्षा के…
Leave a Comment