Homeदेशबिहारविविध

मॉडल अस्पताल सिवान का निरीक्षण, सफाई और व्यवस्था सुधार के निर्देश

सिवान:आज जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने मॉडल अस्पताल सिवान का निरीक्षण किया। उन्होंने आपातकालीन विभाग, महिला वार्ड और पुरुष वार्ड की स्थिति देखी। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में चिकित्सकों और पारा मेडिकल कर्मियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

आपातकालीन विभाग में भर्ती मरीजों की स्थिति की समीक्षा की गई। ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के निर्देश दिए गए। महिला वार्ड में भर्ती 17 प्रसुता महिलाओं को जच्चा-बच्चा कीट वितरित किया गया। जिला पदाधिकारी ने सभी माताओं को शिशु को केवल माँ का दूध पिलाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि माँ का दूध ही शिशु के लिए सर्वोत्तम आहार है।

अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। निरीक्षण के समय सिविल सर्जन सिवान, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी और अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।