पोषण ट्रैकर पर सटीक प्रविष्टि के निर्देश, योजनाओं पर संतोष
मधुबनी(बिहार)जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में पोषण ट्रैकर की महत्ता पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने सभी सेविकाओं और महिला पर्यवेक्षिकाओं से पोषण ट्रैकर में समय पर सही प्रविष्टि सुनिश्चित कराने को कहा।

उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण के लिए चिह्नित भूमि का अनापत्ति प्रमाण-पत्र जल्द प्राप्त करने और मनरेगा से भवन निर्माण शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में मधुबनी जिले के संतोषजनक प्रदर्शन पर सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को बधाई दी गई। साथ ही भविष्य में सभी मापदंडों पर बेहतर प्रदर्शन बनाए रखने को कहा गया।
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी डॉ. ललिता कुमारी ने कहा कि अगली बैठक से पहले सभी मापदंडों पर जिले का प्रदर्शन और मजबूत किया जाएगा। बैठक में सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जिला समन्वयक स्मित प्रतीक सिन्हा, प्रतिनियुक्त प्रखंड समन्वयक अभिषेक कुमार, अजीत कुमार और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।