सुपौल:समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार भवन में शनिवार को DLCC/DLRC मार्च-2025 की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी कौशल कुमार ने की। बैठक में सांसद दिलेश्वर कामैत, जदयू जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद यादव, उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार, वरीय उप समाहर्ता, जिला बैंकिंग शाखा के अधिकारी, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक मनोज कुमार, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक अमित कुमार, सभी बैंक समन्वयक और आरसेटी निदेशक मौजूद रहे।
जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक ने सभी का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि मार्च-2025 तिमाही में जिले का एसीपी प्रतिशत 57.18 रहा, जो अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। जिले का सीडी प्रतिशत 70.76 है। जिलाधिकारी ने सभी बैंकों के प्रतिनिधियों से एसीपी पर चर्चा की। जिन बैंकों का प्रदर्शन जिला औसत से कम है, उन्हें अधिक से अधिक लोन स्वीकृत कर वितरण करने को कहा गया। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2023-24 में शत-प्रतिशत एसीपी लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया।
बैठक में पीएमईजीपी, डेयरी, मत्स्य पालन, पशुपालन और स्वयं सहायता समूह से जुड़े लंबित आवेदनों पर विस्तार से चर्चा हुई। विभागों को निर्देश दिया गया कि नए आवेदन तैयार कर बैंकों को भेजें। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए सभी विभाग और बैंक मिलकर काम करें।
सांसद दिलेश्वर कामैत ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का स्वागत किया। उन्होंने बैंकों को निर्देश दिया कि ग्रामीण स्तर पर योजनाओं को गंभीरता से लागू करें, ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।
आरसेटी निदेशक ने प्रशिक्षण कार्यक्रमों का ब्यौरा दिया। उन्होंने बताया कि जिले में आरसेटी ने 100 प्रतिशत से अधिक प्रशिक्षण लक्ष्य पूरा किया है।
छपरा:बिहार के छपरा में भीषण ठंड और शीतलहर के कारण परिवार के सभी सदस्य एक…
रेलवे लाइन किनारे शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी रेल पुलिस छपरा:बिहार के…
50वीं सब जूनियर एवं जूनियर नेशनल योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप छपरा:योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान…
छपरा(बिहार)सारण जिले के बनियापुर प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय धवरी में हिंदी विषय के शिक्षक…
छपरा:पढ़ाई केवल अंक प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन को संस्कारित और चरित्रवान बनाने…
पटना:बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से खेल समाचार में बताया गया है की बिहार…
Leave a Comment