सिवान:जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को महिला एवं बाल विकास से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में आईसीडीएस, महिला एवं बाल विकास निगम, पीएचईडी, सिविल सर्जन, एलएईओ 1/2 और बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी शामिल हुए। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, जिला परियोजना प्रबंधक, वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक भी मौजूद रहीं।
बैठक में आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थिति पर चर्चा हुई। जिन केंद्रों पर पेयजल, शौचालय और बिजली की सुविधा नहीं है, वहां इस माह के अंत तक सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इसके लिए कार्यपालक अभियंता से समन्वय करने को कहा गया।
पोषण ट्रैकर के माध्यम से टीएचआर, आभा आईडी, गोदभराई और अन्नप्राशन की जानकारी शत-प्रतिशत अपलोड करने का निर्देश दिया गया। अल्पावासगृह, वन स्टॉप सेंटर और पालनाघर की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। अल्पावासगृह की हर 15 दिन पर गहन जांच करने का निर्देश जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को दिया गया।
दत्तक ग्रहण और बाल गृह की भी जांच करने को कहा गया। वन स्टॉप सेंटर और जिला मिशन समन्वयक को निर्देश दिया गया कि वे सभी विभागों और विशेष शिविरों में जाकर महिलाओं से जुड़ी योजनाओं की जानकारी विस्तार से दें।
मिशन शक्ति संचालन समिति की बैठक में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना पर कार्य योजना तैयार कर अनुमोदन लेने का निर्देश दिया गया। इसका उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाना और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना है।
लकड़ी नवीगंज(सीवान)जिला के लकड़ी नवीगंज थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो चोरों…
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…
मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…
महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…
Leave a Comment