Homeदेशबिहारविविध

दरभंगा एयरपोर्ट पर काम की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश

दरभंगा:दरभंगा हवाई अड्डा पर चल रहे विकास कार्यों की प्रगति को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक जिलाधिकारी कार्यालय में हुई। डीएम ने रनवे विस्तार, सिविल एंक्लेव निर्माण, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण और संपर्क पथ निर्माण जैसे मुद्दों पर चर्चा की।

सिविल एंक्लेव निर्माण की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि तय समय सीमा में गुणवत्ता के साथ काम पूरा हो। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के लिए 90 एकड़ भूमि अधिग्रहण की स्थिति पर भी चर्चा हुई। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि अधिघोषणा का प्रकाशन कर दिया गया है।

डीएम ने साफ निर्देश दिया कि एयरपोर्ट से जुड़े सभी कार्य तय समय में पूरे हों। एयरपोर्ट अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।