डीएम के अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान समीक्षा बैठक कर दिया निर्देश
गोपालगंज:जिला निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में गोपालगंज समाहरणालय सभागार में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) 2025 की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त श्री कुमार निशांत विवेक, अपर समाहर्ता श्रीमती राजेश्वरी पाण्डेय, निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. शशि प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी (गोपालगंज व हथुआ), भूमि सुधार उप समाहर्ता (गोपालगंज व हथुआ), तथा विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला अध्यक्ष एवं प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।बैठक का मुख्य उद्देश्य विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 की प्रगति की समीक्षा करना तथा समावेशी, त्रुटिरहित एवं अद्यतन मतदाता सूची तैयार करने के लिए सभी संबंधित पक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करना था।

बैठक के मुख्य बिंदु:अभियान की पारदर्शिता एवं संतोषजनक कार्यप्रणाली पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अब तक की गई संपूर्ण प्रक्रिया और अभियान की पारदर्शिता पर संतोष जताया। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची के शुद्धिकरण से आगामी निर्वाचनों में मतदान प्रतिशत में अपेक्षित बढ़ोतरी होगी।

मतदाता सूची की शुद्धता पर विशेष बल:
बैठक में मतदाता सूची के शुद्धता, स्वच्छता एवं अद्यतनता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही गई। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों की स्थिति से सभी को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि बीएलओ द्वारा प्रत्येक मतदाता का सत्यापन किया गया है। कोई मतदाता अनुपस्थित रहे तो तीन बार भ्रमण कर उसके फॉर्म को डिजिटाइज किया गया है ।
SIR 2025 की गतिविधियों की जानकारी:
25 जून से अब तक विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत संचालित सभी प्रमुख गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
BLA 2 के साथ आम सभा की बैठक और केस स्टडी प्रस्तुति:
बैठक में मतदान केंद्र स्तर पर आयोजित आम सभा की कार्यवाही, BLA 2 की बैठक, तथा स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं से संबंधित केस स्टडी का प्रस्तुतीकरण भी किया गया। इससे न केवल जमीनी सच्चाई से सभी अवगत हुए, बल्कि विशेष गहन पुनरीक्षण की संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत भी हुए।
राजनीतिक दलों से सहयोग का अनुरोध:
बैठक में राजनैतिक दलों से अनुरोध किया गया कि वे अधिक से अधिक योग्य नागरिकों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करें तथा त्रुटियों की जानकारी समय रहते संबंधित बीएलओ , सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को दें। उन्होंने कहा कि एक अगस्त को मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन उपरांत योग्य और मतदाता सूची में पंजीकरण से वंचित लोगों को नाम जुड़वाने में सहयोग करें।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन से संबंधित सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करें। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी पात्र नागरिक मताधिकार से वंचित न रह जाए।अंत में, उन्होंने सभी उपस्थित प्रतिनिधियों को धन्यवाद देते हुए अभियान को और अधिक प्रभावी एवं समावेशी बनाने हेतु सामूहिक प्रयास की आवश्यकता पर बल दिया।