Home

वैशाली मे जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती धूमधाम से मनाई गयी

वैशाली बिहार

हाजीपुर(वैशाली)जिले के जन्दाहा बाजार बस स्टैंड स्थित पार्टी कार्यालय पर जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष राजेश ठाकुर व संचालन युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार राय ने किया।सबसे पहले उपस्थित सभी लोगों ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया।मौके पर उपस्थित महनार विधायिका बीना सिंह ने कहा जननायक कर्पूरी ठाकुर जनता के नायक थे।इसीलिए उन्हें जननायक कहा जाता है।वे स्वतंत्रता सेनानी के अलावे शोषित,पीड़ित,वंचित और सादगी के प्रतिमूर्ति एवं गरीबों के मसीहा थे।इस कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि भुवनेश्वर राय,वरिष्ठ राजद नेता पुलिस राय,प्रोफेसर अमित प्रसाद सिंह,गामा सिंह,कार्यकारी अध्यक्ष कृषनंदन साहनी,महेश गुप्ता, जितेंद्र लोहिया,बलराम राय, राखी कुमारी बहसी मुखिया,देवानंद सिंह, भोला राय,पूर्व जिला सचिव एआईएसएफ उत्तम कुमार ठाकुर, मुकेश कुमार चौधरी,विकास कुमार यादव,पप्पू ठाकुर उपसरपंच चांदसराय,संजीत कुमार,शिवनाथ राय,पंकज गुप्ता,अखिलेश राय के अलावा अन्य कार्यकर्ता भी शामिल हुए।

वहीं पातेपुर प्रखंड राजद कार्यालय पर जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के उपलक्ष्य में राजद परिवार के सदस्यों ने जयंती समारोह राजद प्रखण्ड अध्यक्ष मकबूल अहमद अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित किया।

इस अवसर पर जननायक कर्पूरी ठाकुर के फोटो पर फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।मौके पर परमहंस राय,प्रोफेसर मोहम्मद जसीर रामललित कुशवाहा,गणेश राय, डॉक्टर अरून प्रसाद राय,मोखतार सिदिकी,जितेन्द्र राय,इरफान आलम, भूषण राय,अफरोज आलम,समर आलम,आफताब आलम,रविन्द्र कुशवाहा,मोहम्मद अशरफ़,विनोद राय,अवधेश प्रसाद यादव,मनोज कुमार आदि शामिल हुए।वहीं जदयू कार्यकर्ताओं ने महनार प्रखंड के महिन्दवारा पंचायत भवन पर कार्यक्रम आयोजित कर जननायक कर्पूरी ठाकुर को उनकी 98वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी।उपस्थित जदयू के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जदयू नेताओं ने कर्पूरी ठाकुर को सामाजिक न्याय का प्रणेता बताते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने हमेशा सामाज के कमजोर लोगों के उत्थान की चिंता की।उनको न्याय दिलाने की बात की।कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने दलितों,गरीबों,पिछड़ों को आगे बढ़ाने को लेकर संघर्ष किया।इस मौके पर जदयू के महनार प्रखंड अध्यक्ष श्याम राय,जंदाहा प्रखंड अध्यक्ष मनोज पटेल,वसीम राजा,कुलदीप साह,राम शोगारथ सिंह,बैधनाथ सिंह,पैक्स अध्यक्ष ऋतु राज,ओमप्रकाश राय,बालेन्द्र राय,सुजीत कुमार,राजकुमार चौधरी आदि ने सम्बोधित किया।


वहीं राजापाकर प्रखंड अंतर्गत गौसपुर पंचायत के अहिआई गांव में लक्ष्मी भगत के आवास पर गरीबों के मसीहा,बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव अजय मालाकार ने किया। जबकि संचालन समाजसेवी हरेंद्र ठाकुर ने किया।मौके पर उपस्थित लोगों ने सर्वप्रथम कर्पूरी ठाकुर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।मौके पर समाजसेवी,बुद्धिजीवी,शिक्षित लोगों ने उनके जीवनी पर प्रकाश डाला एवं उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।सभा को संबोधित करते हुए अजय मालाकार ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने दलित,शोषित,वंचित के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया।मौके पर दारोगा पासवान,कमलेश कुमार,सुजीत कुमार,श्यामसुंदर पंडित,राजकुमार ठाकुर,रामबली शर्मा,अभिनंदन कुमार,राहुल कुमार,सुनील भगत, दीपक मालाकार,गोवर्धन ठाकुर, रणधीर भगत,अमित कुमार,बिंदेश्वर ठाकुर,ओम प्रकाश कुमार,बबलू पंडित सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।वहीं भारतीय मोमिन फ्रंट के तत्वाधान में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती फ्रंट के प्रदेश कार्यालय विकास मार्केट बुद्धा कॉलोनी पटना में धूमधाम से मनाई गई।जयंती समारोह की अध्यक्षता फ्रंट के राष्ट्रीय कार्यालय सचिव राकेश कुमार पटेल ने की।


वही समारोह के मुख्य अतिथि फ्रंट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समाजवादी चिंतक प्रोफेसर बीएन विश्वकर्मा ने कहा कि कर्पूरी जी हमेशा गरीबों की चिंता करते थे।उनके जैसा नेता आज हमारे बिहार और देश में नहीं मिल पाएगा।कर्पूरी ठाकुर सभी को जोड़कर अंतिम व्यक्ति के बीच विकास की लाभ को पहुंचाने के प्रति संकल्पित थे।बिहार में अगर कर्पूरी ठाकुर ना होते तो दलितो,पिछड़ो,अतिपिछङो को हक और हकूक नहीं मिल पाती वे राजनीतिक कार्यकर्ताओं को विशेष तरह के सम्मान दिया करते थे।फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर महबूब आलम अंसारी ने कहा कि आज के समय में कर्पूरी ठाकुर के विचारों को फैला कर ही समाज मे बढ रहे गैर बराबरी को समाप्त किया जा सकता है।दहशत और नफरत को खत्म करना समय की मांग है।ठाकुर जी बिहार में सादगी के प्रतीक और संघर्ष की मिसाल है।इसलिए सभी को जननायक के विचारों से ओतप्रोत होकर संघर्ष का संकल्प लेना चाहिए।इस अवसर पर फ्रंट के प्रदेश प्रवक्ता क्रांतिकारी मूस्सा,मोहम्मद शोहराब,उमाकांत शाह,बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष शिव शंकर लाल,नवीन कुमार सिन्हा,महिला नेत्री आशा यादव,रेखा देवी आदि उपस्थित हुए।वहीं जिले के सभी प्रखंड क्षेत्र में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह आयोजित किए गए।

रिपोर्टर-मोहम्मद शाहनवाज अता

NagmaniSharma

Leave a Comment

Recent Posts

कटिहार में दास बेकर्स के रिटेल काउंटर का उदघाटन

बेकरी कार्य में रोजगार की असीम संभावनाएं- नेहा दास लक्ष्मीकांत प्रसाद- कटिहारआधुनिकता के दौर में…

1 month ago

विश्व में शांति स्थापित करने के लिए सभी धर्म के लोगों को एक साथ आना होगा

2023 में रूस-यूक्रेन युद्ध, इज़राइल-हमास युद्ध और कई अंतरराष्ट्रीय विवादों जैसे संघर्षों में 33,000 से…

2 months ago

बीडीओ के तबादला होने पर हुआ विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित

भगवानपुर हाट(सीवान)बीडीओ डॉ. कुंदन का तबादला समस्तीपुर के शाहपुर पटोरी के बीडीओ के पद पर…

2 months ago

तेज रफ्तार वाहन के धक्का मरने से बाइक सवार पिता पुत्र घायल,सीवान रेफर

सीवान(बिहार)जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के हिलसर पेट्रोल पंप के पास एनएच 331 पर…

2 months ago

Beyond Headlines: Global Journalists United for Peace Journalism amidst theChallenges of the Unstable International Situation

On 17th February, the international peace organization, Heavenly Culture, World Peace, Restoration of Light (HWPL),…

2 months ago

विश्व में शांति निर्माण को लेकर ऑनलाइन बैठक

20 जनवरी को, विभिन्न अफ्रीकी देशों में अंतर्राष्ट्रीय शांति संगठन, HWPL द्वारा '2024 HWPL अफ्रीका…

3 months ago