Homeदेशबिहारराजनीति

जदयू महासचिव मनीष वर्मा 3 दिन के बांका दौरे पर

बांका:जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा 5 से 8 जून तक बांका जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे संगठनात्मक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। विधानसभा स्तर पर समीक्षा बैठकों में चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।

बांका, अमरपुर, कटोरिया, बेलहर और धोरैया विधानसभा क्षेत्रों के प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष और कार्यकर्ता इन बैठकों में शामिल होंगे। मनीष वर्मा पूर्व और वर्तमान जनप्रतिनिधियों, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।

जिला और प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों के साथ विशेष बैठक में संगठन की समीक्षा करेंगे। आगे की रणनीति और योजनाओं पर चर्चा होगी। पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए यह बैठक अहम मानी जा रही है।

मनीष वर्मा समता काल से जुड़े वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और कुछ जमीनी कार्यकर्ताओं के घर जाकर व्यक्तिगत रूप से मुलाकात भी करेंगे। वे प्रबुद्ध वर्ग के लोगों से भी संवाद करेंगे।

दौरे के अंतिम दिन वे बांका सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता करेंगे। इसमें संगठनात्मक दृष्टिकोण और दौरे के अनुभव साझा करेंगे।