छपरा:सारण जिले की जीविका दीदियां अब पहले से ज्यादा सशक्त हो चुकी हैं। वे मुख्यमंत्री के सामने भी आत्मविश्वास से अपनी बात रखती हैं। यह बात जिलाधिकारी अमन समीर ने भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में जीविका के उन्मुखिकरण कार्यशाला में कही। उन्होंने गहन पुनरीक्षण अभियान को सरल भाषा में समझाया।
जिलाधिकारी ने शुरुआत में जीविका दीदियों से सवाल पूछकर संवाद शुरू किया। उन्होंने पूछा कि मायका कहां है और विवाह कहां हुआ है। फिर बताया कि ऐसे में गणना फॉर्म कैसे भरना है। महिला मतदाताओं को लेकर फैली भ्रांतियों को भी स्पष्ट किया।
उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण कोई नया कार्य नहीं है। यह साल में तीन बार होता है। गहन पुनरीक्षण में हर मतदाता का सत्यापन किया जा रहा है। 2025 की निर्वाचक सूची में जिनके नाम हैं, उन्हें प्रीप्रिंटेड फॉर्म भरना है। यह सूची की शुद्धता के लिए जरूरी है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में जीविका दीदियों की संख्या साढ़े तीन लाख है। यदि इनका सहयोग मिल जाए तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 26 जुलाई है। अभी 19 दिन बाकी हैं। लेकिन यदि दीदियां फील्ड में उतर जाएं तो यह कार्य पांच दिन में पूरा हो सकता है।
उन्होंने 2003 की मतदाता सूची और अन्य मान्य दस्तावेजों की जानकारी भी दी। कहा कि दस्तावेजों पर ज्यादा ध्यान न दें। भरे हुए और हस्ताक्षरित फॉर्म बीएलओ को दें ताकि वह अपलोड कर सकें। दावा-आपत्ति के समय दस्तावेज देने का मौका मिलेगा।
उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल ने बताया कि जीविका दीदियों को बीएलओ के साथ वॉलंटियर के रूप में भी लगाया गया है। पहले अपने परिवार और आसपास के लोगों का फॉर्म भरवाएं।
मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार, डीपीएम जीविका अरुण कुमार, ओएसडी मिंटू चौधरी सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
पटना:अपना किसान पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जयलाल प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को वैशाली…
समस्तीपुर:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियां अपने पक्ष में गोलबंद करने के…
भोजपुर(बिहार)जिले के संदेश विधानसभा के पियनिया में आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल…
छपरा:जिले की महिलाओं विशेष रूप से युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता के…
छपरा:राज्य के युवाओं को खेलकूद की ओर आकर्षित करना, उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से…
बिहार :जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई…
Leave a Comment