Khedwan fair is peaceful, crowd of devotees gathered
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के खेढ़वां पंचायत के खेढ़वां में माँ भगवती के स्थान पर शुक्रवार को राज्यस्तरीय मेले का आयोजन किया गया । इस राजकीय मेले मां भगवती के स्थान सजाधजा कर तैयार किया गया था।। इस मेले में राज्य के विभिन्न जिलों सीवान, सारण, गोपालगंज, बेतिया, मोतीहारी आदि के अलावा पड़ोसी यूपी के देवरिया जिले से श्रद्धालुओं के आने से भिड़ देखी गयी। लोगों की मान्यता है कि भक्त रहषु भगत की पुकार सुनकर जब देवी भगवती कमाख्या से थावे जाने के क्रम में इस स्थान पर थोड़ी देर के लिए विश्राम किया था।
उसी समय से श्रद्धालु भक्तों ने पिंड के रूप में भगवती की स्थापना कर उनकी पूजा-अर्चना करते आ रहे है ।स्थानीय लोगों का मानना है कि जो श्रद्धालु भक्त सच्चे मन से मां की आराधना करते है, उसकी मनोकामना अवश्य हीं पूरी होती है। जिन भक्तो की मनोकामनाएं पूर्ण होती है वे मां की पूजा अर्चना के लिए सावन महीने में खेढ़वा माँ भगवती के स्थान पर पूजा करने आते है। वैसे तो इस स्थान पर सालों भर श्रद्धालु पूजा अर्चना करने आते रहते हैं। लेकिन सावन महीने में पूजा अर्चना करने का खास महत्व है। शुक्रवार की सुबह से हीं पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमर पड़ी । सुबह में गांव व आसपास के गांवों के लोग पूजा अर्चना किया । इसके बाद दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना किए। वही मन्नतें पूरी होने पर श्रद्धालुओं द्वारा स्थान के पास पशुओं की बलि देने की प्रथा भी है । मेले को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए सीओ युगेश दास पुलिस बलों के साथ मोनिटरिंग कर रहे थे व मेला शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।
अयोध्या : बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद की सरकार बनेगी। सरकार बनने…
भगवानपुर हाट(सीवान)जिला स्तरीय वार्षिक विद्यालय खेल- कुद प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय सीवान…
लकड़ी नवीगंज(सीवान)थाना क्षेत्र के कपड़ीपुर मुसहर टोली में थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार के नेतृत्व में…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के सुघरी स्थित राजेंद्र किशोरी बीएड कॉलेज सुघरी में गुरुवार को केंद्रीय…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के ब्रह्मास्थान निवासी वरिष्ठ कांग्रेस नेता गजनफर अब्बास उर्फ़ नन्हें खां के…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के महमदपुर गांव स्थित राजश्री डेयरी प्रोडक्ट के पहले वर्षगांठ पर पशुपालकों…
Leave a Comment