Categories: Home

कोरोना दिशा निर्देश का पालन करते हुए किशनगंज के मतदाता करेगें मतदान

जिले के चारो विधान सभा में तीसरे चरण का 07 नवंबर को होगा मतदान
हर बूथ पर कोरोना के मद्देनजर हो रही तैयारी
स्वास्थ्यकर्मियों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण
सिविल सर्जन खुद कर रहे निगरानी

किशनगंज(बिहार)कोरोना संक्रमण के परिदृश्य में सुरक्षित मतदान को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। मजबूत और स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी है। वहीं कोरोना के इस दौर में निर्भिक मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग ने भी कमर कस ली है।
सिविल सर्जन डॉ नंदन के नेतृत्व में सारी स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां पूरी की जा रही हैं। उन्होंने कहा कोरोना मुक्त मतदान की एक झलक स्नातक स्तरीय चुनाव में जिले ने पेश की है। साथ ही जिले के नागरिकों से अपील है कि वे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उनके मुताबिक कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतदान की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।

स्वास्थ्यकर्मियों को करें सहयोग :
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे जब बूथ पर जाएं तो निर्भीक जाएं। जिले के सभी बूथों को सैनिटाइज किया जाएगा। आम लोग वहाँ मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों को उनके काम में सहयोग करें। घर से निकलने से पहले तथा बूथ पर जाने से पहले मास्क जरूर पहनें। हरेक वोटर के लिए हाथ के ग्लब्स की व्यवस्था बूथ पर की गई है। ताकि कोई भी वोटर संक्रमण की चपेट में न आए। वहीं लोगों से यह भी अपील है कि वहां कोई बीमार व्यक्ति न जाएं तथा बूथ पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें। बूथ पर इंफ्रारेड थर्मामीटर, सैनिटाइजर तथा हाथ धोने के पर्याप्त इंतजाम रहेंगे।

जिले में स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण :
सिविल सर्जन डॉ नंदन ने कहा कि जिले के चिकित्सा पदाधिकारी, ब्लॉक हेल्थ मैनेजर तथा अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है। जिसमें कोविड से बचने तथा बूथ पर उचित व्यवहार के बारे में बताया गया।

बूथ लेवल स्वास्थ्यकर्मीयों को भी दिया जा रहा है प्रशिक्षण :
डॉ नंदन ने कहा कि विधान सभा चुनाव के लिए बूथ स्तर पर भी स्वास्थ्यकर्मियों को उचित व्यवहार के लिए प्रशिक्षण दिया गया है। जिसमें आशा, एएनएम तथा अन्य समुदाय स्तर के स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे। यह सभी लोगों को कोरोना के मदृदेनजर सहायता उपलब्ध कराएगें। चुनाव के दौरान अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण के लिए प्रखंड एवं जिला स्तरीय नोडल भी नियुक्त कर लिए गये हैं।

वेस्ट मैनेजमेंट के लिए सभी मतदान केंद्रों में होगी उत्तम सुविधा :
डॉ नंदन ने कहा कि वोटर द्वारा उपयोग किये गये ग्लव्स के निस्तारण के लिये सभी मतदान केंद्र के सौ मीटर दायरे के अंदर सौ लीटर क्षमता वाले तीन पिला डब्बे रखें होंगे. इसमें पहले और दूसरे में बायवेस्ट सहित उपयोग में लाये गये कागज, पॉलेथिन तथा तीसरे में पीपीई किट अलग अलग डस्टबिन में जमा कराया जायेगा. जमा होने के बाद उसके निस्तारण के लिये उसे संबंधित पीएचसी लाया जायेगा. जहां पूर्व से चिह्नित एक जगह पर सारे वेस्ट मेटेरियल को डंप किया जायेगा. नोडल पदाधिकारी की जिम्मेदारी होगी कि प्रखंड विकास पदाधिकारी से यह जानकारी प्राप्त करेंगे कि बायो मेडिकल वेस्ट/कंटेनर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से संग्रहित हुआ अथवा नहीं मतदान केंद्र बायो मेडिकल वेस्ट का उठाव करने वाले वाहन के चालक खलासी हेल्पर को कचरे के उठाव संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा बायोमेडिकल वेस्ट हैंडलर को पीपीई किट पहनना आवश्यक होगा।

चारों विधानसभा के लिए 32 व्हीलचेयर कराए गए उपलब्ध :
जिला स्वास्थ्य प्रबंन्धक डॉ मुनाज़िम ने बताया चारों विधानसभा के लिए 8-8 व्हीलचेयर उपलब्ध करा दिए गए जिससे दिव्यांग/अपंग तथा बुजुर्ग व्यक्ति को व्हीलचेयर के माध्यम से बूथ तक पहुंचाया जाएगा.

सिविल सर्जन ने की अपील- कोविड -19 के नियमों का पालन कर करें मतदान :

• व्यक्तिगत स्वच्छता और 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाए रखें.
• बार-बार हाथ धोने की आदत डालें.
• साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
• छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल से ढंके.
घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.
• आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें.
• मास्क को बार-बार छूने से बचें एवं मास्क को मुँह से हटाकर चेहरे के ऊपर-नीचे न करें

• किसी बाहरी व्यक्ति से मिलने या बात-चीत करने के दौरान यह जरूर सुनिश्चित करें कि दोनों मास्क पहने हों

• बाहर से घर आने पर हाथों के साथ शरीर के खुले अंगों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ करें

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

चोरी के दस कैमरा के साथ भगवानपुर हाट दो युवक को लकड़ी नवीगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

लकड़ी नवीगंज(सीवान)जिला के लकड़ी नवीगंज थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो चोरों…

4 hours ago

महाराजगंज में नहीं पहुंचे तेजस्वी, लोग करते रहे इंतजार,वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों को किया संबोधित

सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में  महागठबंधन समर्थित…

2 weeks ago

कुर्मी चेतना महारैली के सूत्रधार सतीश कुमार फिर मैदान में

बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…

2 weeks ago

महाराजगंज में राजद प्रत्याशी विशाल जायसवाल को मिल रहा हैं सभी वर्गों का समर्थन

सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…

2 weeks ago

नीतीश कुमार ने हर वर्ग, हर क्षेत्र और हर समाज के लिए बिना किसी भेदभाव के काम किया:मनीष वर्मा

मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…

2 weeks ago

राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल ने महाराजगंज में जन संपर्क कर मांगा आशीर्वाद

महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…

3 weeks ago