पटना:बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) ने पॉलिटेक्निक के रिक्त पड़ी सीटों पर मॉपअप राउंड के तहत नामांकन लेगा।बोर्ड ने बुधवार को मॉपअप राउंड के लिए नामांकन की तिथि की घोषणा कर दिया है। मॉपअप राउंड के लिए विलिंगनेश 21 से 31 अक्तूबर तक स्टूडेट्स भर सकते हैं।काउंसेलिंग के लिए विस्तृत शेड्यूल तीन नवंबर को जारी कर दिया जायेगा।काउंसेलिंग प्रक्रिया पांच नवंबर से शुरू की जायेगी।मॉपअप के लिए काउंसेलिंग प्रक्रिया ऑफलाइन बीसीइबीइबी कार्यालय में आयोजित की जायेगी।बीसीइसीइबी ने कहा है कि मेधा के अनुसार स्टूडेंट्स विलिंगनेश दे सकते हैं। मेधा सूची में अपना रौल नंबर व जन्मतिथि डाल कर देख सकते हैं। वैसे अभ्यर्थी जो, प्रथम व द्वितीय काउंसेलिंग में शामिल होकर किसी संस्थान में नामांकित हैं, और संस्थान, ब्रांच में परिवर्तन चाहते हैं वे भी 21 से 31 अक्तूबर तक विलिंगनेश दे सकते हैं।
पॉलिटेक्निक के अभी 20 प्रतिशत सीटें है खाली
डिप्लोमा-सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (डीसीइसीइ) 2022 के आधार पर एडमिशन सरकारी व निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों के रिक्त सीटों पर एडमिशन होगा। प्रदेश में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेजों में 10536 सीटें,राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में 480 सीटें, पार्ट टाइम के तहत 120 सीटों पर एडमिशन होना है। वहीं, प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेजों में 2620 सीटें हैं। दो राउंड के बाद अभी भी इन संस्थानों में 20 प्रतिशत सीटें रिक्त रह गयी है। तीसरे राउंड में रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों का एडमिशन प्रोसेस नवंबर तक में खत्म कर लिया जाएगा।
छपरा:बिहार के छपरा में भीषण ठंड और शीतलहर के कारण परिवार के सभी सदस्य एक…
रेलवे लाइन किनारे शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी रेल पुलिस छपरा:बिहार के…
50वीं सब जूनियर एवं जूनियर नेशनल योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप छपरा:योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान…
छपरा(बिहार)सारण जिले के बनियापुर प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय धवरी में हिंदी विषय के शिक्षक…
छपरा:पढ़ाई केवल अंक प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन को संस्कारित और चरित्रवान बनाने…
पटना:बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से खेल समाचार में बताया गया है की बिहार…
Leave a Comment