Last date increase for admission in MCU, online application will be accepted till August 11
भोपाल माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के भोपाल, रीवा एवं खंडवा परिसर में प्रवेश हेतु अंतिम तिथि 11 अगस्त तक बढ़ा दी गई हैं| इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय में मीडिया, न्यू मीडिया, मीडिया रिसर्च, मीडिया मैनेजमेंट, विज्ञापन और जनसंपर्क, कंप्यूटर से सम्बंधित स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अविनाश बाजपेयी ने बताया कि 12 वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम हाल ही में घोषित किया गया हैं| उन विद्यार्थिओं को इसका लाभ मिले, इसलिए प्रवेश की अंतिम तिथि 11 अगस्त बढाई गई है| इस वर्ष एम. फिल. (मीडिया स्टडीज) को छोड़कर सभी अन्य सभी पाठ्यक्रमों में अहर्ताकारी परीक्षा के अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। एम. फिल. (मीडिया स्टडीज) के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी| एमपी ऑनलाइन की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
वर्ष 2020-21 के लिए एमए (पत्रकारिता), एमए (डिजिटल जर्नलिज्म), एमए-एपीआर (विज्ञापन एवं जनसंपर्क), एमए-बीजे (ब्राडकास्ट पत्रकारिता), एमए-एमसी (जनसंचार), एमएससी-ईएम (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया), एमएससी-एमआर (मीडिया शोध), एमएससी-एफपी (फिल्म प्रोडक्शन), एमएससी-एनएम (नवीन मीडिया), एमबीए (मीडिया बिजनेस मैनेजमेंट) और एमफिल (मीडिया अध्ययन), बीए-एमसी (जनसंचार), बीएससी-ईएम (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया), बीएससी-एमएम (मल्टी मीडिया), बीबीए-ई-कॉमर्स, बीए-जर्नलिज्म एंड क्रिएटिव राइटिंग, बीटेक-प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग और बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेशन साइंसेज में प्रवेश दिया जाएगा| कम्प्यूटर एवं आईटी में बीसीए, एमसीए के साथ एमएससी-इंफोर्मेशन एंड सायबर सिक्युरिटी पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा| सभी पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किये जाएँगे । आवेदन की प्रक्रिया और पाठ्यक्रमों को लेकर विस्तृत विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट (www.mcu.ac.in) पर उपलब्ध हैं| अन्य किसी प्रकार की जानकारी के लिए दूरभाष नंबर- 0755-2553523 पर संपर्क किया जा सकता है।
अयोध्या : बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद की सरकार बनेगी। सरकार बनने…
भगवानपुर हाट(सीवान)जिला स्तरीय वार्षिक विद्यालय खेल- कुद प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय सीवान…
लकड़ी नवीगंज(सीवान)थाना क्षेत्र के कपड़ीपुर मुसहर टोली में थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार के नेतृत्व में…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के सुघरी स्थित राजेंद्र किशोरी बीएड कॉलेज सुघरी में गुरुवार को केंद्रीय…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के ब्रह्मास्थान निवासी वरिष्ठ कांग्रेस नेता गजनफर अब्बास उर्फ़ नन्हें खां के…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के महमदपुर गांव स्थित राजश्री डेयरी प्रोडक्ट के पहले वर्षगांठ पर पशुपालकों…
Leave a Comment