छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के गोपेश्वर नगर स्थित पार्टी क्लब में एक म्यूजिकल इवेंट “मधुर झंकार” का आयोजन एक पारिवारिक माहौल में किया गया। इस संबंध में क्लब के अध्यक्ष विशाल भास्कर ने बताया कि मधुर झंकार लियो क्लब का एक फैमिली गेट टुगेदर सह चैरिटी शो है, जिसमें प्रतिष्ठित कलाकार म्यूजिकल इवेंट के माध्यम से अपने गीत, संगीत तथा नृत्य के से दर्शकों का मनोरंजन किया। मधुर झंकार का मुख्य उद्देश्य यह है कि क्लब के अलावा शहर के गणमान्य लोगों से टिकट और एड के माध्यम से जो धनोपार्जन होता है उसे सामाजिक सेवा कार्य में लगाया जाता है। मधुर झंकार कार्यक्रम में शहर के लगभग 400 से अधिक गणमान्य लोग अपने परिवार के साथ शामिल हुए। वर्तमान समय में कला एवं संस्कृति का मिश्रण देखने को नहीं मिलता है लेकिन मधुर झंकार जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम में पारिवारिक माहौल में एक साथ किसी कार्यक्रम देखने को मिला है। इस अवसर पर क्लब की पत्रिका “मित्र” का विमोचन भी अतिथियों के द्वारा किया गया।
मधुर झंकार कार्यक्रम के आयोजन अवसर पर मुख्य अतिथि छपरा की विधायक छोटी कुमारी ने लियो क्लब के पदाधिकारी एवं सभी सदस्यों को सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि लायंस एवं लियो क्लब एक ऐसी अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संस्था है, जो न केवल शहर या प्रदेश तक सीमित है, बल्कि देश और विदेशों तक अपने सेवा कार्यों के लिए जानी जाती है। समाज के प्रति दायित्वों का निर्वहन करना आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है और इस दिशा में लायंस एवं लियो क्लब निरंतर सराहनीय कार्य कर रहा है। विधायक छोटी कुमारी ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है तथा युवा पीढ़ी को अपनी कला और प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। मधुर झंकार जैसे आयोजन न केवल मनोरंजन प्रदान करते हैं, बल्कि सामाजिक एकता, सांस्कृतिक चेतना और सेवा भावना को भी मजबूत करते हैं। उन्होंने लियो क्लब के सदस्यों से आगे भी इसी तरह सामाजिक, सांस्कृतिक एवं मानवीय कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों, कलाकारों एवं दर्शकों ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे एक प्रेरणादायक पहल बताया।
मधुर झंकार कार्यक्रम समारोह को संबोधित करते हुए सारण जिले की कला एवं संस्कृति पदाधिकारी डॉ. विभा भारती ने कहा कि कला केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि यह एक गहन साधना है। कला व्यक्ति के अंतर्मन को शुद्ध करती है और समाज को संस्कारों से जोड़ने का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि संगीत, नृत्य और अन्य कलाएं जीवन में अनुशासन, संवेदना और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं। ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों से नवोदित कलाकारों को मंच मिलता है और जिले की समृद्ध कला एवं संस्कृति को नई पहचान मिलती है।
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन छपरा सदर की विधायक छोटी कुमारी, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी डॉ विभाग भारती, लायंस क्लब इंटरनेशनल के पीडीजी सह उत्तर बिहार के प्रसिद्ध नेत्र सर्जन डॉ एसके पाण्डेय के द्वारा संयुक्त रूप दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मंच संचालन लायन मनोज कुमार वर्मा संकल्प एवं लायन साकेत कुमार श्रीवास्तव के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जबकि इस अवसर पर सभी लायंस सदस्यों के साथ मुख्य रूप से लियो चेयरपर्सन प्रमोद मिश्रा, सचिव लायन डा नागेंद्र कुमार सिंह, लायन दिलीप चौरसिया, लियो विकास पटेल, लियो सुप्रीम कुमार, लियो रौशन, लियो बब्लू, लियो निखिल श्रीवास्तव, लियो मोनू कुमार, लियो छोटू, लियो सुल्ताना आदि सदस्य मौजूद रहे।
एसएसपी पहुंच की घटना की जांच बिहार:सारण अज्ञात चोरों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते…
एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…
छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…
छपरा(बिहार)जहां आज के दौर में अधिकांश छात्र- छात्राएं पढ़ाई को केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित…
छपरा:बिहार के छपरा में भीषण ठंड और शीतलहर के कारण परिवार के सभी सदस्य एक…
रेलवे लाइन किनारे शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी रेल पुलिस छपरा:बिहार के…
Leave a Comment