Homeदेशधर्मबिहार

रामनवमी पर जुलूस के लिए लाइसेंस जरूरी, डीजे बैन

रक्सौल:रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर रक्सौल थाना परिसर में बैठक हुई। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल और पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बैठक की अध्यक्षता की। इसमें विभिन्न धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ता भी शामिल हुए।

जिलाधिकारी ने कहा कि रामनवमी जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। जुलूस के लिए तय मार्ग का पालन करना होगा। सभी समितियों को चिन्हित मार्ग पर ही जुलूस निकालना होगा। स्थानीय पदाधिकारियों को रूट वेरिफिकेशन करने और रास्ते में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया।

डीएम ने कहा कि जुलूस के दौरान ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जाएगी। जुलूस के साथ अग्निशमन दल और मेडिकल टीम की व्यवस्था रहेगी।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रामनवमी पर डीजे का प्रयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। कोई भी व्यक्ति धारदार हथियार लेकर नहीं चलेगा। हथियारों का प्रदर्शन नहीं होगा। सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जाएगी। जुलूस निकालने वाले संगठन 10 से 15 वॉलिंटियर्स की टीम बनाएं। उनके मोबाइल नंबर स्थानीय थाना को दें ताकि संपर्क बना रहे।

जिलाधिकारी ने धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ताओं से बातचीत कर जानकारी ली। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन शांतिपूर्ण और सुरक्षित जुलूस के लिए पूरी तरह तैयार है।

बैठक में नगर आयुक्त सौरव सुमन यादव, अनुमंडल पदाधिकारी शिवाक्षी दीक्षित, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और रक्सौल थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।