Lions Club gave alms to the marriage of a poor family
छपरा अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन और लियो क्लब छपरा टाउन के संयुक्त तत्वाधान में गरीब परिवार के युवती की शादी में सहयोग किया. युवती के पिता इस दुनिया मे नही है और माँ घर घर बर्तन धो कर अपना परिवार चलाती है।शादी में क्लब के सदस्यों ने राशि इकट्ठा कर अलमीरा दिया. वही लायन शकील हैदर ने शॉल और एक सोने की नाक की कील दी. वहीं लियो मोहम्मद सलमान ने एक जोड़ी सूट का कपड़ा दिया. सहयोग पाककर परिवार ने सदस्यों की सराहना की एवं लायंस लियो सदस्यों ने भी हर संभव सहयोग का भरोसा दिया.
अध्यक्ष लायन मयंक जायसवाल ने कहा कि लायंस क्लब छपरा टाउन ने हमेशा से समाजिक कार्यों में तत्पर रहा है. जब भी जरूरत पड़ी है हमारे क्लब के सदस्यों ने सामाजिक कार्यों में सहयोग किया है. आगे भी इस प्रकार का कार्य किया जाता रहेगा.
इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष लायन कुँवर जायसवाल, संस्थापक सचिव लायन कबीर, लायन विक्की गुप्ता, लायन शकील हैदर, लियो के संस्थापक अध्यक्ष लियो अली अहमद, संस्थापक सचिव लियो सनी पठान, उपाध्यक्ष लियो विकास कुमार आनंद, लियो मोहम्मद सलमान आदि दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।
सीवान:जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के खवासपुर नहर रोड पर शनिवार देर रात अज्ञात…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्राथमिक शिक्षा निदेशालय, बिहार की ओर से पटना में निपुण शिक्षकों का एकदिवसीय क्षमताबर्धन…
पटना :राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के अध्यक्ष और एनडीए सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक…
वैशाली:शहर हाजीपुर के जमुनी लाल महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना तत्वाधान में राष्ट्रीय अखंडता दिवस…
छपरा:बिहार विधानसभा चुनाव के बाद राजद ने तेज़ी के साथ संगठनात्मक मजबूती की दिशा में…
सीवान(बिहार) इरफ़ान भईया क्लासेज के नाम से नए संस्थान का ओपनिंग जिले के भलूई गफ्फार…
Leave a Comment