10 मई को लोक अदालत, सुलह योग्य मामलों का निपटारा
दरभंगा:राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार तिवारी ने सभी प्रखंड पंचायती राज अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि 10 मई 2025 को होने वाली लोक अदालत में ग्राम कचहरियों में लंबित सभी सुलह योग्य मामलों का निपटारा किया जाएगा। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि ऐसे मामलों का चयन कर पक्षकारों को नोटिस जारी करें।

उन्होंने कहा कि लोक अदालत के आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार ग्राम कचहरियों के स्तर से कराया जाए। अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन कर लोक अदालत को सफल बनाएं।

इधर, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय सुमन कुमार दिवाकर और विशेष उत्पाद न्यायाधीश द्वितीय रविशंकर कुमार ने क्लेम केस के निष्पादन को लेकर अधिवक्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में 10 मई को होने वाली लोक अदालत में अधिक से अधिक दावा वादों के निपटारे पर जोर दिया गया।