छपरा(बिहार)गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिती के छपरा कार्यालय में प्रजापति सामाज ने भगवान दक्ष के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर हर्षोल्लास से मनाया जयंती। समिती के जिलाध्यक्ष व जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता चंद्रभूषण पंडित एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीपक आर्य (कालीचरण प्रजापति) ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुरुवात किया।
समन्वय समिती के सचिव व एलआईसी के विकास पदाधिकारी श्री गोविन्द प्रसाद ने अपनी बातें रखते हुए कहा की भगवान ब्रह्मा के मानस पुत्र महाराजा दक्ष प्रजापति का वंशज हैं कुम्हार प्रजापति सामाज इसलिए उन्हें कुम्हार सामाज अपने गुरु के रूप मेँ देखता हैं , वहीं मौके पर मौजूद उपेन्द्र पंडित भाजपा नेता, महाराजगंज ने सामाज को संबोधित करते हुए कहा की आज भी प्रजापति के साथ आए दिन उत्पीड़न,हत्या बलात्कार का शिकार होना पर रहा हैं युपी मैनपुरी की दबंगों द्वारा आग लगाकर पुरे परिवार को जिंदा जला देनें वाली घटना को दोहराते हुए कहा की अगर अब भी सामाज के लोग संगठित नहीं हुए शिक्षित ,समृद्ध राजनीति में मजबुत नहीं हुए तो ऐसी घटनाओं का सामना आगे भी करना पड़ेगा। भाजपा नेता श्री दीपक आर्य ने अपना विचार रखते हुए कहा की भगवान दक्ष सृष्टि के प्रथम राजा थे जिनके दरबार में स्वयं ब्रह्मा, विष्णु, महेश की हाजिरी लगती थी । उनके सामाज के लोगों को सीखना चाहिए की देवों के देव महादेव भी उनके हठ के आगे कुछ नहीं थे, सिर कट गई मगर अपनी प्रतिज्ञा हठ से पीछे मुड़कर नहीं देखा। सामाज के लोगों को संबोधित करते हुए उन्होनें कहा की सामाज का विकास तब हीं संभव हैं जब सभी लोग एकजुट रहेंगे , शिक्षा , पेशा, राजनीति भागीदारी का प्रथमिकता देंगे। कार्यक्रम में उपस्थित जयराम पंडित जगदम कॉलेज के व्याख्याता व एलआईसी अभिकर्ता ,अधिवक्ता राजकपूर पंडित , केदार पंडित(अम्बिका मेडिकल), धर्मेन्द्र पंडित, समाहरणालय कर्मचारी, आदि अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे कार्यक्रम के अंत में छपरा में गोविन्द पंडित नें धन्यवाद ज्ञापन सौंपते हुए प्रजापति धर्मशाला का निर्माण एवं कैरियर काउंसलिंग के माध्यम से सामाज को जागरूक करने की बात कही । वहीं इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व छपरा विधानसभा के भावी प्रत्याशी श्री शैलेंद्र सेंगर एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोरंजन सिंह नें दक्ष जयन्ती पर बधाई दी ॥
छपरा:पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता सह भाजपा नेता अवधेश कुमार पाण्डेय को बिहार विधान…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के विमल चौक स्थित आईटीटी टेक्निकल इंस्टिट्यूट में बीते 30 नवंबर को…
भगवानपुर हाट(सिवान)प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग गांव के महा दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़ा तथा अतिपिछड़ा महिलाओं…
हस्तशिल्प से लेकर स्वादिष्ट व्यंजनों तक, लोगों को खूब भा रहा है ग्राम श्री मंडप…
लेखक:धर्मेंद्र रस्तोगी छपरा:विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला, जिसे पहले छत्तर मेला के नाम से…
सारण:उच्च माध्यमिक विद्यालय करिंगा, छपरा सदर में आज "सुरक्षित शनिवार" के तहत जागरूकता कार्यक्रम का…
Leave a Comment