नालंदा:हरनौत प्रखंड के तेलमर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय तेलमर में 14 अप्रैल 2025 को अनुसूचित जाति और जनजाति विशेष विकास शिविर का आयोजन हुआ। शिविर की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने की। इस शिविर में सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत 10 लाभुकों को लाभ दिया गया।
कौशल्या देवी और नीतू कुमारी को आय और आवास योजना का लाभ मिला। स्वीटी कुमारी को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 5000 रुपये की राशि दी गई। पुष्पा कुमारी को प्रधानमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 3000 रुपये मिले। धर्मेन्द्र कुमार और अंजू देवी को यूडीआईडी कार्ड प्रमाण पत्र दिया गया। सोनी कुमारी और गीता देवी को आवास योजना का लाभ मिला। काशी कुमार और दिव्या कुमारी को जन्म प्रमाण पत्र दिया गया। अनिल रविदास और रीता देवी को मुफ्त चश्मा मिला।
मध्य विद्यालय तेलमर में सत्र 2025-26 में कुल 103 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। इनमें 64 अनुसूचित जाति, 39 ओबीसी/सामान्य वर्ग के हैं। अनुसूचित जनजाति का नामांकन नहीं है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रमाणित किया कि पोषक क्षेत्र में कोई भी बच्चा अनामांकित नहीं है।
शिविर में सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। इनमें सार्वजनिक वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आंगनवाड़ी योजना, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड निर्माण, कुशल युवा प्रोग्राम, ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना, हर घर नल-जल योजना, मनरेगा जॉब कार्ड, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान और जीविका समूह शामिल हैं।
तेलमर के महादलित टोला में पिछले 15-20 वर्षों में 295 इंदिरा आवास, 238 प्रधानमंत्री आवास, 12 मुख्यमंत्री आवास, 5 मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना के तहत लाभ मिला। प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 में 246 नए नाम जोड़े गए।
अनुसूचित जाति और जनजाति से संबंधित भुगतान रिपोर्ट में प्रथम फेज में 47 और द्वितीय फेज में 132 लाभुकों को भुगतान हुआ।
शिविर में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और महादलित समुदाय के महिला-पुरुष लाभुक मौजूद रहे।
पटना:अपना किसान पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जयलाल प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को वैशाली…
समस्तीपुर:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियां अपने पक्ष में गोलबंद करने के…
भोजपुर(बिहार)जिले के संदेश विधानसभा के पियनिया में आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल…
छपरा:जिले की महिलाओं विशेष रूप से युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता के…
छपरा:राज्य के युवाओं को खेलकूद की ओर आकर्षित करना, उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से…
बिहार :जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई…
Leave a Comment