दरभंगा:जिले में 17 अप्रैल 2025 से महिला संवाद कार्यक्रम शुरू होगा। इसकी तैयारियों को लेकर जीविका ने गतिविधियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में डीपीसीयू कार्यालय के सभागार में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम हुआ। इसमें डीपीएम डॉ. ऋचा गार्गी ने सभी कर्मियों को दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में महिला संवाद की पूर्व तैयारियों और इसे सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा हुई। डॉ. ऋचा गार्गी ने बताया, एमआईएस में गतिविधियों की एंट्री, महिलाओं के लिए सुव्यवस्था, लाभार्थियों का चयन और पंचायत व ग्राम संगठन स्तर पर समस्याओं व अपेक्षाओं का दस्तावेजीकरण जैसे बिंदुओं पर काम होगा।
संचार प्रबंधक राजा सागर ने बताया, महिला संवाद का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं, कार्यों और बदलावों पर संवाद करना है। साथ ही, सरकार की नीतियों में महिलाओं की आकांक्षाओं को शामिल करना भी इसका मकसद है।
राज्य सरकार द्वारा यह कार्यक्रम ग्राम संगठन स्तर पर शुरू किया जाएगा। सभी ग्रामीण महिलाओं को इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जीविका द्वारा यह कार्यक्रम 75 दिनों तक सभी ग्राम संगठनों में चलेगा।
इस दौरान कैडर को लाभान्वित महिलाओं से फीडबैक लेने, फॉर्मेट भरने और ऐप पर अपलोड करने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई है। महिला संवाद के जरिए महिलाओं को जागरूक किया जाएगा। उन्हें सरकार की योजनाओं की पूरी जानकारी दी जाएगी। यह पहल खासकर उन ग्रामीण महिलाओं के लिए फायदेमंद होगी, जो अब तक योजनाओं के लाभ से वंचित रही हैं।
सारण(बिहार) जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी…
छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…
एसएसपी पहुंच की घटना की जांच बिहार:सारण अज्ञात चोरों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते…
छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…
एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…
छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…
Leave a Comment