बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष व सचिव ने भाग लिया
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड के प्राइवेट स्कूलों के संचालकों की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को मुख्यालय के निहारिका शिक्षा संस्थान में हुई।बैठक की अध्यक्षता प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रखंड इकाई के अध्यक्ष रामनरेश सिंह ने की। इसमें संचालकों ने कोरोना काल के बाद स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति को लेकर चर्चा की गई।
विभाग द्वारा जारी की गई ई-संबंधन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद प्राइवेट स्कूलों को क्यूआर कोड निर्गत करने तथा आरटीई के तहत मिलने वाली राशि के भुगतान को लेकर संघ के जिलाध्यक्ष प्रभात चन्द्र व सचिव शिवजी प्रसाद ने जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों के संचालकों से विभाग द्वारा मांगी गई सूचनाएं उपलब्ध करा दी गई है। सचिव श्री प्रसाद ने कहा कि विभाग द्वारा राशि का भुगतान करने की कारवाई की जा रही है। जल्द हीं राशि भुगतान करने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि स्कूलों को क्यूआर कोड दिलाने के लिए संघ द्वारा पहल की जा रही है।
उन्होंने कहा कि अब धीरे-धीरे स्कूलों की स्थिति में सुधार हो रहा है। उन्होंने सभी संचालकों ने संगठन को और मजबूत बनाने तथा प्रखंड के शेष निजी स्कूलों को संगठन के साथ जोड़ने को लेकर विचार-विमर्श की। मौके पर देवेन्द्र सिंह, बी के सिंह, सुरेन्द्र शर्मा, श्याम प्रकाश पांडेय, बरकत अंसारी, संदीप पर्बत, अमित कुमार दूबे थे।
छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…
एसएसपी पहुंच की घटना की जांच बिहार:सारण अज्ञात चोरों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते…
छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…
एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…
छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…
छपरा(बिहार)जहां आज के दौर में अधिकांश छात्र- छात्राएं पढ़ाई को केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित…
Leave a Comment