Homeक्राईमदेशबिहार

संदिग्ध हालत में विवाहिता का शव मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

सीवान:जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के पिपरहियां गांव में एक विवाहिता का शव संदिग्ध हालत में घर से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर भेज दिया। मृतका की पहचान अवधकिशोर कुमार की 28 वर्षीय पत्नी विशाखा के रूप में हुई। मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है।

घटना की जांच एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन की देखरेख में थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी कर रहे हैं। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से जरूरी सैंपल इकट्ठा किए हैं। मृतका के ससुर गणेश पंडित ने बताया कि शुक्रवार शाम वह बाजार से सब्जी लाए थे। सब्जी पोती ने घर में रख दी। इसके बाद बहू नहीं दिखी तो छत पर जाकर देखा। वहां वह फांसी के फंदे से लटकी मिली। शव को नीचे उतारकर परिजनों को सूचना दी।

विशाखा अपने वृद्ध ससुर गणेश पंडित और सास मराछो देवी के साथ रहती थी। उसकी ढाई साल की बेटी परी है। वह सारण जिले के मसरख थाना क्षेत्र के डोईला बाजार निवासी प्रदीप पंडित की बेटी थी।मई 2021 को उसकी शादी हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुई थी। माता-पिता भोपाल में रहते हैं। घटना की सूचना मिलते ही दादी मुनरपति देवी, चाचा प्रेमचंद पंडित, बुआ बबीता देवी समेत अन्य परिजन शुक्रवार रात ही पहुंच गए।

एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने बताया कि मामले सभी पक्षों की जांच की जा रही है।