मशरक: आम चुनने को लेकर विवाद, मारपीट के बाद एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
सारण (बिहार)मशरक थाना अंतर्गत ग्राम अरना में आम चुनने को लेकर उत्पन्न विवाद ने मंगलवार को हिंसक रूप ले लिया। इस घटना में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर जाकर मारपीट की, जिससे तीन व्यक्ति घायल हो गए। घायलों का इलाज छपरा सदर अस्पताल में कराया गया है और फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

इस संबंध में पीड़िता के बयान के आधार पर मशरक थाना कांड संख्या 263/25 दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक (एसपी), सारण एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मशरक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घटनाक्रम से जुड़ी सभी पहलुओं की जांच के निर्देश दिए।

एक नामजद अभियुक्त गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी में नामजद एक अभियुक्त जयनारायण सिंह (पिता—स्व. भगत सिंह, ग्राम—अरना) को गिरफ्तार कर लिया है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस टीम में मशरक थाना अध्यक्ष एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं।

एसपी ने स्थानीय प्रशासन को सख्त निर्देश दिया है कि दोषियों के विरुद्ध शीघ्र और कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। वहीं, क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सारण पुलिस पूरी तरह से सतर्क और संवेदनशील बनी हुई है।