Homeक्राईमदेशबिहार

मुखौटा लगाए बदमाशों ने शिक्षक को मारी गोली, मौत

सारण:जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के बिसाही गांव में शनिवार को बाइक सवार दो मुखौटा लगाए बदमाशों ने चार पहिया वाहन से घर लौट रहे शिक्षक संतोष राय और उनके साथी कांग्रेस राय पर फायरिंग कर दी। बदमाशों के हमले में शिक्षक संतोष राय की मौके पर ही मौत हो गई। कांग्रेस राय गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पहले परसा सीएचसी ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद पटना स्थित पीएमसीएच रेफर किया गया।

घटना की सूचना मिलते ही सोनपुर के एसडीपीओ और दरियापुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे।इसके साथ ही सारण एसएसपी डॉ कुमार आशीष पहुंच जांच शुरू कर दी । एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल की जांच की। पुलिस को मौके से चार खोखा और तीन जिंदा कारतूस मिले हैं।

मिली सूचना के अनुसार बताया जाता है कि संतोष राय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिसाही के प्रधान शिक्षक थे। शनिवार को वे अपने साथी कांग्रेस राय के साथ कार से घर लौट रहे थे। तभी पहले से घात लगाए बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से संतोष राय की मौके पर ही मौत हो गई। कांग्रेस राय गंभीर रूप से घायल हो गए।

सारण के एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि घटना में दो लोगों को गोली मारी गई। एक की मौत हो गई। दूसरे का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। दरियापुर थाना पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।