Home

कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई मैट्रिक परीक्षा, पहले दिन कदाचारमुक्त हुई परीक्षा

मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन 167 परीक्षार्थी अनुपस्थिति रहे
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सात परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा 11 हजार छात्राएं दे रही परीक्षा

महाराजगंज(सीवान)बिहार विधालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा 2022 गुरुवार को पहले दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय के सात परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हो गई।अनुमंडल मुख्यालय के सात आरबीजीआर कॉलेज, एसकेजेआर हाई स्कूल, सिहौता बंगरा हाई स्कूल, जीएस कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर, उमाशंकर प्रसाद हाई स्कूल व एएनयूएस महिला कॉलेज सहित सात परीक्षा केंद्रों पर 11 हजार छात्राएं परीक्षा दे रही है।

मैट्रिक परीक्षा के प्रथम दिन गुरुवार को दोनों पाली में गणित की परीक्षा हुई। पहले दिन प्रथम पाली मे कुल 5436 परिक्षार्थियों मे 5558 परीक्षार्थी को उपस्थित होना था जबकि परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में 114 तथा द्बितीय पाली में 62 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रशासन की ओर से सभी केंद्रों पर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी।

पूरी तरह जांच पड़ताल के बाद ही परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश दिया जा रहा था। सोमवार की सुबह करीब आठ बजे से ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंचने लगे थे.उनके साथ मे उनके अभिभावक भी थे। जिससे शहर के सभी परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी एवं उनके अभिभावकों की भीड़ लग गई.इस बार जिला प्रशासन ने परीक्षा शुरू होने से दस मिनट पहले तक ही केंद्र के अंदर प्रवेश करने की अनुमति दे रखी है.सेंटर पर तैनात पुलिसकर्मियों के द्वारा अभिभावकों को केंद्र के आस-पास फटकने भी नही दिया जा रहा था।

परीक्षा प्रारंभ होने के बाद एसडीएम संजय कुमार, एसडीपीओ पोलस्त कुमार, बीडीओ डॉ रवि रंजन, थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, सीडीपीओ सोहैल अहमद समेत अन्य अधिकारी दिनभर परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते रहे। इस दौरान एसडीएम ने दंडाधिकारियों से पूछताछ की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कई वीक्षकों से भी मोबाइल के संबंध में पूछताछ की और कई निर्देश दिए। इस बीच सभी भ्रमणशील दंडाधिकारी बारी बारी से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे और सघन जांच किए। एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि सभी केंद्रों पर कड़ी चौकसी के बीच पहले दिन की परीक्षा संपन्न हुई। उन्होंने ने बताया कि परीक्षा के दौरान सघन जांच के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र पर प्रवेश मिला। उन्होंने ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश द्वारा के पास महिला पर्यवेक्षकों और महिला पुलिस के जांच द्वारा परीक्षार्थियों की सघन की गई। अभिभावक 500 गज दूर ही रहे। केंद्र पर भीड़ नहीं हो, इसके लिए पुलिस मुस्तैद रही। किसी भी केंद्र से किसी भी परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासन की सूचना नहीं है। सभी केंद्रों पर वीक्षक, दंडाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारियों की चौकसी रंग लाती दिखी.उधर, परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर सीसीटीवी से निगरानी हुई। इसके अलावा केंद्रों पर वीडियोग्राफी भी कराई गई।

परीक्षार्थियों के लिए जाम बनी समस्या
परीक्षा के दौरान प्रथम पाली व दूसरी पाली में परीक्षार्थियों को जाम की समस्या को झेलनी पड़ी। लाख प्रशासनिक व्यवस्था के वावजूद परीक्षार्थी घंटों जाम में फंसे रहे। खासकर जाम के चलते दूसरी पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में लेट से पहुंचने का डर सताने लगा था। क्योंकि प्रथम पाली की परीक्षा समाप्त होते ही शहर के सभी मुख्य सड़कों पर भीषण जाम लग गया था। जाम से निजात को ले कोई ठोस प्रशासनिक व्यवस्था नजर नहीं आई। अलबत्ता कही कही पुलिस के जवान जाम हटाने का प्रयास करते रहे।

प्रशासनिक पदाधिकारियों ने लिया जायजा
मैट्रिक परीक्षा को प्रशासनिक पदाधिकारियों ने सभी परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। एसडीओ संजय कुमार के साथ अन्य पदाधिकारी कदाचार मुक्त परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन कराने में लगे रहे।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

अपना किसान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए राहुल राठौड़

पटना:अपना किसान पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जयलाल प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को वैशाली…

5 days ago

सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र में अपना किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जन संपर्क कर समर्थन मांगा

समस्तीपुर:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियां अपने पक्ष में गोलबंद करने के…

1 week ago

जनता को तय करना हैं की नौवी पास चाहिए की इंजिनियर:मनीष वर्मा

भोजपुर(बिहार)जिले के संदेश विधानसभा के पियनिया में आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल…

1 week ago

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक: अंशु सिंह

छपरा:जिले की महिलाओं विशेष रूप से युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता के…

1 week ago

बिहार के छपरा में स्टेट चैंपियनशिप सेपक टकरा- 2025 का होगा आयोजन, युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करने का प्रयास: विजय शर्मा

छपरा:राज्य के युवाओं को खेलकूद की ओर आकर्षित करना, उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से…

1 week ago

लूट कांड का पर्दाफाश, 06 अपराधी अवैध आग्नेयास्त्र एवं लूट की राशि के साथ गिरफ्तार

बिहार :जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई…

1 week ago