"Mayurpankh" is an initiative to make literature a trend among the youth
छपरा स्थानीय रेडियो स्टेशन , रेडियो मयूर 90.8 FM और साहित्यिक संस्था साहित्य रश्मि की संयुक्त पहल पर आज मौना पकड़ी स्थित NCC कंप्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड में एक साहित्यिक आयोजन किया गया जिसका नाम था ‘ मयूरपंख ‘ : शब्दों की उड़ान । इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि युवाओं के बीच कहानी ,कविता गीत, ग़ज़ल आदि के साथ साथ लिखने पढ़ने का एक नया ट्रेंड विकसित हो और हमारा शहर मानसिक रूप से और भी विकसित बनें ।
रेडियो मयूर 90.8 FM के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अभिषेक अरुण ने बताया कि ‘ ये कार्यक्रम हर महीने हमारे शहर में आयोजित किया जाएगा जिसमें नए साहित्यकारों को शामिल किया जाएगा जिन्हें रेडियो में भी कार्यक्रम प्रस्तुत करने का मौका दिया जाएगा जिससे यहाँ के छुपे हुए टैलेंट्स सामने आएंगे और हमारा समाज साहित्य के माध्यम से आगे बढ़ेगा “।
कार्यक्रम की शुरुआत साहित्य रश्मि संस्था की ओर से शंकर शरण शिशिर ने की उसके बाद कई युवा साथियों ने अपनी अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कीं , जिनके नाम निम्नलिखित हैं – गीत :- पल साक्षी (बाल कलाकार) कविता :-कुमार चंदन, सुप्रशांत सिंह मोहित, प्रियांशु शेखर, शंकर शरण शिशिर, शालिनी, राकेश कुमार विद्यार्थी, मिताली, अभिनन्दन
मुख्य अतिथि डॉ. उमाशंकर विश्वकर्मा (वैशाली अल्ट्रास्कैन, भरत मिलाप चौक)2. डॉ. देवेन्द्र कुमार सिंह (पूर्व प्राचार्य, राजेन्द्र महाविद्यालय)
विशेष सहयोग अभिनव और AJ अमरजीत ।
कार्यक्रम की दौरान जब गीतों का दौर चला तो NCC कंप्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अभिजीत शरण सिन्हा और अभिषेक अरुण (रेडियो मयूर 90.8 FM) ने अपनी प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया । इस मौके पर सोशल सर्विस एक्सप्रेस के भवर किशोर ने सभी सदस्यों को मोटिवेट किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं ।
कार्यक्रम का संचालन शंकर शरण शिशिर ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन अभिषेक अरुण ने किया ।
सारण(बिहार) जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी…
छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…
एसएसपी पहुंच की घटना की जांच बिहार:सारण अज्ञात चोरों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते…
छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…
एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…
छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…
Leave a Comment