फिल्म और डॉक्यूमेंट्री की दीवार आप टूट चुकी है : प्रो (डॉ) अमिताभ श्रीवास्तव
पत्रकारिता विश्वविद्यालय में पटकथा लेखन पर कार्यशाला का आयोजन
भोपाल : माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के सिनेमा अध्ययन विभाग में पटकथा लेखन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) के.जी.सुरेश ने की, जबकि विशेषज्ञ प्रो. (डॉ.) अमिताभ श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को स्क्रिप्ट राइटिंग की बारीकियों से रुबरु कराया। इस अवसर पर प्रो. सुरेश ने कहा कि सिनेमा अध्ययन विभाग देश का एकमात्र ऐसा विभाग है जहां डिप्लोमा से लेकर पीएचडी तक की शिक्षा प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि यहां के विद्यार्थी फिल्मों में, धारावाहिकों में अपने अभिनय, पटकथा, निर्देशन आदि से खूब नाम कमा रहे हैं।
विषय विशेषज्ञ प्रो. (डॉ.) अमिताभ श्रीवास्तव ने कहा कि प्रत्यक्ष_अप्रत्यक्ष रुप से फिल्में हमें प्रभावित करती हैं और कई चीजें निर्धारित करती हैं । उन्होंने कहा की आज फिल्म और डॉक्यूमेंट्री की दीवार आप टूट चुकी है । प्रो. श्रीवास्तव ने कहा कि फिल्म समाज का दर्पण बताता। छात्रों से उन्होंने कहा कि यदि आप स्क्रिप्ट नहीं लिख सकते हैं तो एक अच्छे एंकर नहीं बन सकते । उन्होंने कहा कि लिखना बहुत महत्वपूर्ण है । प्रो. श्रीवास्तव ने कहा कि लेखक बनने के लिए लिखते आते रहना आना पहली सीढ़ी है । उन्होंने सिनेमा में स्क्रिप्ट राइटिंग के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में सिनेमा अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ.) पवित्र श्रीवास्तव ने कुलपति प्रो. (डॉ.) के.जी.सुरेश एवं विषय विशेषज्ञ प्रो. (डॉ.)अमिताभ श्रीवास्तव का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। कार्यशाला का संचालन सहायक प्राध्यापक डॉ.गजेंद्र अवासिया ने किया। कार्यशाला में सिनेमा अध्ययन विभाग एवं अन्य विभाग। छपरा:बिहार के छपरा में भीषण ठंड और शीतलहर के कारण परिवार के सभी सदस्य एक…
रेलवे लाइन किनारे शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी रेल पुलिस छपरा:बिहार के…
50वीं सब जूनियर एवं जूनियर नेशनल योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप छपरा:योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान…
छपरा(बिहार)सारण जिले के बनियापुर प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय धवरी में हिंदी विषय के शिक्षक…
छपरा:पढ़ाई केवल अंक प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन को संस्कारित और चरित्रवान बनाने…
पटना:बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से खेल समाचार में बताया गया है की बिहार…
Leave a Comment