दरभंगा में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और योजनाओं पर अधिकारियों की बैठक
दरभंगा(बिहार)समाहरणालय स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में शिक्षा से जुड़ी समीक्षात्मक बैठक हुई। जिलाधिकारी राजीव रौशन के निर्देश पर उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025, अपार आईडी, ई-शिक्षा कोष, शिक्षकों की उपस्थिति, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में शत-प्रतिशत नामांकन, कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के सौ दिवसीय गणितीय और भाषा कौशल विकास अभियान, पीएम पोषण योजना और असैनिक निर्माण कार्यों पर चर्चा हुई।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि अपार आईडी सरकार की प्राथमिकता में है। सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को इस पर प्रविष्टि सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया। साथ ही स्कॉलरशिप योजना पर भी चर्चा करने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना कार्य कराए किसी को अग्रिम भुगतान न किया जाए। इसकी जांच होगी और दोषियों पर तत्काल कार्रवाई होगी।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को वित्तीय वर्ष में किए गए कार्यों के लंबित भुगतान जल्द निपटाने को कहा। सर्व शिक्षा अभियान के तहत विभिन्न योजनाओं पर डीपीओ जमाल मुस्तफा ने विस्तार से जानकारी दी। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्णानंद सदा, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, डीपीओ शिक्षा नवीन कुमार ठाकुर, मो. जमाल मुस्तफा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

