Home

सिवान में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की बैठक

सिवान:आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के अध्यक्ष और सचिवों के साथ बैठक हुई। बैठक में निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली और राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशों के आलोक में तैयारियों की समीक्षा की गई।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 7 जनवरी 2025 को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद प्राप्त दावे-आपत्तियों के निष्पादन के बाद जिले में कुल मतदाता 25 लाख 97 हजार 921 हैं। इनमें पुरुष मतदाता 13 लाख 54 हजार 908, महिला मतदाता 12 लाख 42 हजार 962 और थर्ड जेंडर मतदाता 51 हैं।

उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अपने बीएलए की नियुक्ति सभी मतदान केंद्रों पर जल्द करें। साथ ही अन्य मान्यता प्राप्त दलों से भी बीएलए की नियुक्ति सुनिश्चित करने को कहा गया। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला स्तर पर कई प्रयास किए जा रहे हैं। मृत और स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जा रहे हैं। जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी सेविकाओं के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।

राजनीतिक दलों से भी अपील की गई कि वे अपने कार्यकर्ताओं और बीएलए के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करें। साथ ही मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सुझाव भी दें। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 20 हजार 665 है। इन युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए सभी से सहयोग मांगा गया।

राजनीतिक दलों से अनुरोध किया गया कि वे अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से छूटे हुए युवाओं की सूची उपलब्ध कराएं ताकि उनका नाम जोड़ा जा सके। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान जिले में 17 दिसंबर 2024 से 20 अप्रैल 2025 तक कुल 52 हजार 68 प्रपत्र प्राप्त हुए। इनमें 26 हजार 162 प्रपत्र 6, 7 हजार 683 प्रपत्र 7 और 18 हजार 223 प्रपत्र 8 शामिल हैं।

जिले की मतदाता सूची में लिंगानुपात अब 918 हो गया है। इसे और बेहतर करने के प्रयास जारी हैं। नवविवाहित महिलाओं के नाम सूची में जोड़ने के लिए भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है। राजनीतिक दलों से अनुरोध किया गया कि वे छूटे हुए महिला मतदाताओं की सूची उपलब्ध कराएं।

निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया है। राजनीतिक दलों से भी कहा गया कि वे अपने स्तर से मतदान केंद्रों का निरीक्षण करें और जहां मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं, उसकी सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को दें ताकि समय रहते व्यवस्था की जा सके।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची में योग्य नागरिकों का नाम छूटे नहीं और अयोग्य का नाम जुड़ने न पाए। जिला प्रशासन निष्पक्ष, पारदर्शी और स्वच्छ चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसमें सभी राजनीतिक दलों का सहयोग जरूरी है।

बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी सिवान और जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव और प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

छपरा में अंगीठी की आग से दर्दनाक हादसा:एक ही परिवार के तीन मासूमों सहित एक महिला की हुई दर्दनाक मौत

छपरा:बिहार के छपरा में भीषण ठंड और शीतलहर के कारण परिवार के सभी सदस्य एक…

8 hours ago

बिहार के छपरा में निजी नर्सिंग होम संचालक सहित दो अन्य कर्मियों पर दुष्कर्म के बाद हत्या का लगा आरोप

रेलवे लाइन किनारे शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी रेल पुलिस छपरा:बिहार के…

8 hours ago

योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित

50वीं सब जूनियर एवं जूनियर नेशनल योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप छपरा:योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान…

9 hours ago

“टीचर ऑफ़ द मंथ” अवार्ड के लिए चयनित हुए बनियापुर के नवाचारी शिक्षक पिंटू रंजन

छपरा(बिहार)सारण जिले के बनियापुर प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय धवरी में हिंदी विषय के शिक्षक…

9 hours ago

रटने की बजाय विषय की गहराई को समझना ही सच्ची शिक्षा: स्वामी अतिदेवानंद जी महाराज

छपरा:पढ़ाई केवल अंक प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन को संस्कारित और चरित्रवान बनाने…

2 days ago

बिहार के युवा खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, मिलेगा खिलाड़ियों को आर्थिक सहयोग

पटना:बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से खेल समाचार में बताया गया है की बिहार…

5 days ago