मेघालय: DIG डेन्स एन.आर. मार्क ने दी हत्या मामले में अहम जानकारी, सोनम और राज कुशवाहा पर गंभीर आरोप
शिलॉन्ग/मेघालय: मेघालय के चर्चित राजा रघुवंशी हत्या मामले में पूछताछ के बाद पुलिस ने अहम खुलासे किए हैं। राज्य के पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) डेन्स एन.आर. मार्क ने गुरुवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पूछताछ के दौरान सोनम और राज कुशवाहा एक-दूसरे पर हत्या की योजना बनाने का आरोप लगा रहे हैं।

DIG के अनुसार, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि राजा रघुवंशी पर जानलेवा हमला होने के बाद जब वह ज़मीन पर तड़प रहा था, उस समय सोनम ने उसे बचाने की कोशिश करने के बजाय तीन अन्य युवकों को उकसाने का काम किया। हमले के तुरंत बाद राजा ज़मीन पर गिर पड़ा, और सोनम उसके पास जाकर यह जांचती रही कि वह जीवित है या नहीं।

पुलिस के मुताबिक, इसके बाद सोनम ने कथित रूप से तीनों युवकों के साथ मिलकर राजा की लाश को उठाया और पास की खाई में फेंक दिया।
जब DIG ने पूछताछ में यह जानने की कोशिश की कि इस हत्या की योजना किसने बनाई थी, तो सोनम ने राज कुशवाहा का नाम लिया, जबकि राज कुशवाहा ने उलटे सोनम को ही मुख्य साज़िशकर्ता बताया।
DIG मार्क ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और पुलिस तथ्यों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत एकत्र कर रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी निष्कर्ष पर पहुँचना अभी