क्वारेंटाईन सेंटर पर कार्य करने वाले शिक्षकों को क्षतिपूर्ति अवकाश देने की मांग
मार्च,अप्रैल,मई का वेतन अविलंब भुगतान करने की मांग
हाजीपुर(वैशाली)बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ वैशाली का एक शिष्टमंडल जिला पदाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।संघ द्वारा प्रारंभिक शिक्षकों के हड़ताल अवधि के सामंजन हेतु जिले से निकाले गए पत्र को संशोधित कर पुनः पत्र निकालने,शिक्षकों को मार्च,अप्रैल,मई का वेतन भुगतान करने एवं क्वारेंटाईन सेन्टर पर कार्य करने वाले शिक्षकों को क्षतिपूर्ति अवकाश देने संबंधी ज्ञापन सौंपा गया है।इस संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए संघ के जिला सचिव पंकज कुशवाहा ने कहा कि हड़ताल अवधि के सामंजन के लिए जिला से 37दिनों का पत्र जारी किया गया है जबकि नालंदा,गोपालगंज जिला में 28दिनों का पत्र निकाला गया है।वहीं वैशाली जिले में कार्य अवधि के साथ-साथ अवकाश और रविवार को भी जोड़ दिया गया है।जबकि दरभंगा जिले में क्वारेंटाईन सेन्टर पर काम करने वाले शिक्षकों को क्षतिपूर्ति अवकाश दिए जाने के आदेश दिए गए हैं।उसी तरह वैशाली जिले में भी आदेश दिए जाने की मांग की है।संघ द्वारा इस संबंध में जिले द्वारा जारी किए गए पत्र की छाया प्रति भी संलग्न कर दिया गया है।वहीं जिलाध्यक्ष उत्पलकांत ने कहा कि बिहार के प्रायः सभी जिलों में मार्च,अप्रैल,मई का वेतन भुगतान कर दिया गया है जबकि वैशाली जिले के अधिकांश प्रखंडों के हजारों शिक्षक अभी तक वेतन से वंचित हैं।उन्होंने अविलंब वेतन भुगतान की मांग की है।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष उत्पलकांत,जिला सचिव पंकज कुशवाहा,कोषाध्यक्ष रविन्द्र कुमार,संयुक्त सचिव आनंद मोहन,सत्येंद्र कुमार,संजय कुमार,अरूण कुमार मौजूद रहे।
रिपोर्ट व फोटो मोहम्मद शाहनवाज
छपरा:बिहार के छपरा में भीषण ठंड और शीतलहर के कारण परिवार के सभी सदस्य एक…
रेलवे लाइन किनारे शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी रेल पुलिस छपरा:बिहार के…
50वीं सब जूनियर एवं जूनियर नेशनल योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप छपरा:योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान…
छपरा(बिहार)सारण जिले के बनियापुर प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय धवरी में हिंदी विषय के शिक्षक…
छपरा:पढ़ाई केवल अंक प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन को संस्कारित और चरित्रवान बनाने…
पटना:बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से खेल समाचार में बताया गया है की बिहार…
Leave a Comment