क्वारेंटाईन सेंटर पर कार्य करने वाले शिक्षकों को क्षतिपूर्ति अवकाश देने की मांग
मार्च,अप्रैल,मई का वेतन अविलंब भुगतान करने की मांग
हाजीपुर(वैशाली)बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ वैशाली का एक शिष्टमंडल जिला पदाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।संघ द्वारा प्रारंभिक शिक्षकों के हड़ताल अवधि के सामंजन हेतु जिले से निकाले गए पत्र को संशोधित कर पुनः पत्र निकालने,शिक्षकों को मार्च,अप्रैल,मई का वेतन भुगतान करने एवं क्वारेंटाईन सेन्टर पर कार्य करने वाले शिक्षकों को क्षतिपूर्ति अवकाश देने संबंधी ज्ञापन सौंपा गया है।इस संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए संघ के जिला सचिव पंकज कुशवाहा ने कहा कि हड़ताल अवधि के सामंजन के लिए जिला से 37दिनों का पत्र जारी किया गया है जबकि नालंदा,गोपालगंज जिला में 28दिनों का पत्र निकाला गया है।वहीं वैशाली जिले में कार्य अवधि के साथ-साथ अवकाश और रविवार को भी जोड़ दिया गया है।जबकि दरभंगा जिले में क्वारेंटाईन सेन्टर पर काम करने वाले शिक्षकों को क्षतिपूर्ति अवकाश दिए जाने के आदेश दिए गए हैं।उसी तरह वैशाली जिले में भी आदेश दिए जाने की मांग की है।संघ द्वारा इस संबंध में जिले द्वारा जारी किए गए पत्र की छाया प्रति भी संलग्न कर दिया गया है।वहीं जिलाध्यक्ष उत्पलकांत ने कहा कि बिहार के प्रायः सभी जिलों में मार्च,अप्रैल,मई का वेतन भुगतान कर दिया गया है जबकि वैशाली जिले के अधिकांश प्रखंडों के हजारों शिक्षक अभी तक वेतन से वंचित हैं।उन्होंने अविलंब वेतन भुगतान की मांग की है।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष उत्पलकांत,जिला सचिव पंकज कुशवाहा,कोषाध्यक्ष रविन्द्र कुमार,संयुक्त सचिव आनंद मोहन,सत्येंद्र कुमार,संजय कुमार,अरूण कुमार मौजूद रहे।
रिपोर्ट व फोटो मोहम्मद शाहनवाज
लकड़ी नवीगंज(सीवान)जिला के लकड़ी नवीगंज थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो चोरों…
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…
मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…
महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…
Leave a Comment