छपरा:महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित गिरीश तिवारी ने आजादी से पूर्व यानि वर्ष 1930 में नमक आंदोलन शुरू किया था, जिसमें देश के बड़े नेता पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार बल्लभ भाई पटेल, विनोवा भावे, डॉ राजेन्द्र प्रसाद के अलावा 11 वर्ष की उम्र में इंदिरा गांधी कि उपस्थिति में नोनी मिट्टी से नमक बनाकर नमक कानून तोड़ा गया था। हालांकि बाद के दिनों में उसी स्थान पर पंडित गिरीश तिवारी ने ग्रामीणों के सहयोग से एक उच्च विद्यालय की स्थापना कराई थी। लेकिन आज वही विद्यालय एक बार सुर्खियों में आ गया है। जिसको लेकर पंडित गिरीश तिवारी के पौत्र प्रवीण चंद्र तिवारी ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मुख्य सचिव, स्थानीय महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, स्थानीय मांझी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ सत्येंद्र यादव, सारण के जिलाधिकारी अमन समीर, जिला शिक्षा पदाधिकारी और संबंधित बरेजा उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक को लिखित आवेदन देकर महान स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर विद्यालय का नामकरण कराए जाने को लेकर मांग किया है।
इस संबंध में प्रवीण चंद्र तिवारी ने अपने आवेदन में लिखा है कि महान स्वतंत्रता सेनानी एवं बिहार सरकार के पूर्व शिक्षा एवं धार्मिक न्यास मंत्री पंडित गिरीश तिवारी ने अपने अथक प्रयास एवं सहयोग से सारण जिले के मांझी प्रखंड अंतर्गत बरेजा गांव स्थित तालाब के नजदीक उच्च विद्यालय सह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निर्माण कराया था। लेकिन उक्त विद्यालय का नाम स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर करने से संबंधित आवेदन सूबे के मुखिया नीतीश कुमार जब अपने एकमा प्रवास यात्रा 14 फरवरी 2010, महाराजगंज लोकसभा उपचुनाव के दौरान पंडित गिरीश तिवारी के गांव 30 मई 2013 तथा 18 जनवरी 2018 को एकमा में समीक्षा यात्रा के दौरान दिया गया था। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सैकड़ों जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में घोषणा भी की, लेकिन काफी दुःख एवं झोभ की बात है कि अभी तक उक्त विद्यालय का नामकरण स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर नहीं किया गया है। हालांकि विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि उक्त विद्यालय के शिक्षक और कुछ असामाजिक तत्वों की मिली मगत से सरकार को गुमराह कर दो व्यक्ति भूपेंद्र और सुरेन्द्र के नाम पर कर दिया गया है।
बरेजा गांव स्थित उच्च विद्यालय निर्माण के समय पंडित गिरीश तिवारी ने जगदीश दत्त शर्मा, कैलाश पति तिवारी, दमरी तिवारी, बागेन्द्र तिवारी, मृगेन्द्र तिवारी, भुपेन्द्र तिवारी और सुरेन्द्र तिवारी से जमीन दान लिया था। इन सभी का जमीन लगभग 5 से 6 कठ्ठा प्रति व्यक्ति है, इसके अलावा स्वतंत्रता सेनानी राम राजेश्वर प्रसाद तिवारी उर्फ सावलिया जी के द्वारा 5 बिगहा जमीन स्कूल के खेल मैदान के लिए दिया गया था। उपरोक्त दान कर्ताओं में सावलिया जी के अलावा कोई स्वतंत्रता सेनानी भी नही था। लेकिन सबसे अहम बात यह है कि राजनीतिक जीवन से सन्यास लेने के बाद एवं मृत्यु के कुछ माह पहले तक अपने द्वारा स्थापित बरेजा उच्च विद्यालय में ही रहते थे। क्योंकि उक्त विद्यालय से उनका भावनात्मक और आत्मीय लगाव होने का कारण यह भी था कि उक्त विद्यालय को स्थापित करने वाले एक मात्र संस्थापक थे।
महापंडित राहुल सांकृत्यायन द्वारा 1956 में लिखित पुस्तक “मेरे असहयोग के साथी” और स्वतंत्रता सेनानी पंडित जलेश्वर दुबे के मार्गदर्शन में 1990 के दौरान लिखी गई पुस्तक ” स्वतंत्रता संग्राम में मांझी अंचल की भूमिका” में भी पंडित गिरीश तिवारी द्वारा स्थापित उक्त विद्यालय की चर्चा की गई है। वर्ष 2023 में आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रकाशित पुस्तक “अमर स्वतंत्रता सेनानी पंडित गिरीश तिवारी” में एक जमीन दानकर्ता के परिजन डॉ कमलेश द्विवेदी ने विस्तार पूर्वक चर्चा किया है। लेकिन संस्थापक के नाम से अभी तक विद्यालय का नाम नहीं हुआ है। जिस कारण जिले या क्षेत्र की युवा पीढ़ी अपने पूर्वजों या स्वतंत्रता सेनानियों की जानकारी नहीं है। हालांकि इस संबंध में सारण प्रमंडल के कई सांसद और विधायकों से नामकरण को लेकर अनुरोध पत्र दिया गया है लेकिन ढांक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हुई है। इतना ही नहीं बल्कि सारण के पूर्व विधान पार्षद डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह और छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता द्वारा सदन में आवाज उठाई जा चुकी है।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित कई अन्य नेताओं का दौरा सारण जिले में होने से इसकी मांग एक बार फिर से तेज हो गई है। अब देखना यह होगा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का ध्यान उस ओर जाता है कि नहीं।
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…
मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…
महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…
पटना:बिहार में महापर्व छठ की धूम है, जो सूर्य देव और छठी मैया की उपासना…
Leave a Comment