Home

आज़ादी के अमृत महोत्सव में भाग लेने के लिए मानसिक रोगियों की हुई जांच

दिव्यांगजनों सहित मानसिक रोग से ग्रसित स्कूली बच्चे भी हुए शामिल:

एक दिवसीय मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन:
दिव्यांगजन सहित मानसिक रोगियों की स्वास्थ्य जांच: डॉ शिवाजी कुमार
जांच शिविर के दौरान मानसिक रोगियों की हुई पहचान: डॉ शुभेंदु झा

पूर्णिया(बिहार)15 अगस्त, 2022 को देश की आजादी का 75 वां वर्ष पूरा होने जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए 75 वीं वर्षगांठ से एक वर्ष पहले यानी 15 अगस्त 2021 से विभिन्न तरह के कार्यक्रमों को आयोजन किया जा रहा है।कोरोना संक्रमण के बाद जिले के मानसिक रोगियों को हर तरह की स्वास्थ्य संबंधी जांच चिकित्सकों की टीम ने की है। स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद निःशुल्क दवा का वितरण भी किया गया है। जिसमें दिव्यांगजनों सहित मानसिक रोग से ग्रसित स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मानसिक एवं दिव्यांगजनों के लिए मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन शहर के कला भवन में किया गया। शिविर का उद्धघाटन बिहार के पूर्व राज्य दिव्यांगजन आयुक्त डॉ शिवाजी कुमार, पटना से आए दंत चिकित्सक डॉ शुभेंदु झा, जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम ब्रजेश कुमार सिंह, आरबीएसके के जिला समन्वयक डॉ आरपी सिंह, केयर इंडिया के जिला तकनीकी पदाधिकारी डॉ देवव्रत द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर ईएनटी यथा-आंख,नाक,गला,हड्डी रोग,महिला रोग,एएनएम,एलटी सहित केयर इंडिया टीम से जुड़े जिला स्तरीय अधिकारी एवं दर्जनों बीएम मौजूद थे।

दिव्यांगजन सहित मानसिक रोगियों की स्वास्थ्य जांच: डॉ शिवाजी कुमार
बिहार के पूर्व राज्य दिव्यांगजन आयुक्त डॉ शिवाजी कुमार ने बताया कि दिव्यांगजनों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन से संबंधित ज़िला प्रशासन एवं स्वास्थ्य के अधिकारियों द्वारा तैयारी की गई थी। कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर में मानसिक दिव्यांग बच्चों और युवाओं की स्क्रीनिंग जांच की गई । जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को 06 आयुवर्ष से 30 वर्ष के विशेष मानसिक एवं दिव्यांगजनों को अधिक से अधिक पंजीकरण कराने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए थे। इस विशेष जांच शिविर के दौरान स्वास्थ्य परीक्षण के बाद स्वस्थ रहने वाले बच्चों को आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान स्पेशल ओलंपिक की तैयारियों के लिए प्रोत्साहित करते हुए पंजीकृत भी किया जाएगा। ताकि भविष्य में होने वाले विशेष ओलंपिक के लिए पूरी तरह से तैयार हों। जिससे विशेष ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अधिक से अधिक मेडल प्राप्त कर सकें।

वी केयर मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान मानसिक रोगियों की हुई पहचान: डॉ शुभेंदु झा
पटना से आए दंत चिकित्सक डॉ शुभेंदु झा ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आगामी 15 अगस्त को नई दिल्ली में आयोजन होने वाला है। जिसकी तैयारी को लेकर सभी जगह वी केयर मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर में स्वास्थ्य विभाग एवं आरबीएसके टीम द्वारा स्वास्थ्य जांच करायी गयी। इसके बाद निःशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से 50 की संख्या में चिकित्सकों की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्पेशल ओलम्पिक्स भारत, बिहार शाखा की ओर से आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में राज्य स्वास्थ्य समिति, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, जिला प्रशासन एवं बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसएबिलिजिटज के साथ ही केयर इंडिया के सहयोग से सैकड़ों मानसिक एवं दिव्यांगजनों की स्वास्थ्य जांच की गयी। ख़ासकर ईएनटी से जुड़े मानसिक रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण परीक्षण किया गया। ताकि आज़ादी के अमृत महोत्सव में ज़िलें का प्रतिनिधित्व कर सके।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

महाराजगंज में नहीं पहुंचे तेजस्वी, लोग करते रहे इंतजार,वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों को किया संबोधित

सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में  महागठबंधन समर्थित…

2 weeks ago

कुर्मी चेतना महारैली के सूत्रधार सतीश कुमार फिर मैदान में

बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…

2 weeks ago

महाराजगंज में राजद प्रत्याशी विशाल जायसवाल को मिल रहा हैं सभी वर्गों का समर्थन

सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…

2 weeks ago

नीतीश कुमार ने हर वर्ग, हर क्षेत्र और हर समाज के लिए बिना किसी भेदभाव के काम किया:मनीष वर्मा

मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…

2 weeks ago

राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल ने महाराजगंज में जन संपर्क कर मांगा आशीर्वाद

महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…

3 weeks ago

छठ पर्व : प्रकृति और पर्यावरण का संगम:डॉ. नंदकिशोर साह

पटना:बिहार में महापर्व छठ की धूम है, जो सूर्य देव और छठी मैया की उपासना…

3 weeks ago