Home

अपने अज़ीज़ ज़ाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज के साथियों के नाम डॉ.लक्ष्मण यादव का संदेश

सम्मानित साथियों!

आप सबकी बहुत याद आएगी। ज़ाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज, मेरे लिए यह एक कॉलेज मात्र नहीं, एक इमोशन है। और इमोशन ख़त्म नहीं हुआ करते। इस कॉलेज ने मुझे बनाया है। मेरे वज़ूद के साथ ये कॉलेज हमेशा साँस लेता रहेगा। पिछले तक़रीबन चौदह साल, जो मेरी ज़िंदगी के सबसे अहम दिन थे, मैंने इन चारदीवारों में गुज़ारे हैं। जाने कितनी यादें हैं, जाने कितने वाक़ये हैं, जो ताउम्र याद रहेंगे। जो न भूलेंगी, वे मेरी कक्षाएँ हैं। स्टाफ़ रूम का शानदार माहौल है। बेइँतहा प्यारे लोग हैं। आप सबकी कमी हमेशा महसूस होती रहेगी। आप सबसे से जो सीखा है, उसे आने वाले कल की बेहतरी में शामिल करूँगा। आप सब मुझमें ज़िंदा रहेंगे।

इस कॉलेज ग्रुप में मेरा शायद यह पहला मैसेज है और निःसंदेह आख़िरी। मैं कॉलेज में जब भी दो चार बार बोला, एडहॉक के मसले पर बोला होगा, डूटा के दायरे में बोला होगा। और तो कभी बोला भी नहीं। क्योंकि उसकी कभी ज़रूरत महसूस न हुई। आप सब तो थे ही न। फिर भी शायद ख़ुद में ही कहीं कोई कमी रह गई होगी, इसलिए नक़ार दिया गया।

अब अलविदा कहने का वक़्त आ गया। चौदह साल पहले आया था, तो कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि ज़िंदगी का सबसे मुश्किल यह लम्हा भी आएगा। आज के बाद मेरी साँसे अधूरी रहेंगी, क्योंकि मेरी कक्षाएँ मेरे पास न होंगी। आज के बाद मुझे कॉलेज से मेल नहीं आया करेंगे। आज के बाद ड्यूटी चार्ट में मेरा नाम न हुआ करेगा। आज के बाद मेरे हिस्से की चाय कोई और पीया करेगा। स्टाफ़ रूम के उस कोने की कुर्सी पर कोई और बैठा करेगा। मेरी कक्षा में कोई और जाया करेगा। मगर उन कक्षाओं के किसी कोने मैं भी शायद थोड़ा सा बचा रहूँगा। कॉलेज रजिस्टर के वे सारे पन्ने बंद कर दिए जाएँगे, जिनमें मेरा नाम पिछले चौदह सालों से साँस लेता था। मुझे इतने प्यारे लोग अब शायद सिखाने को न मिला करेंगे।

फिर भी मुझे फ़ख़्र है ख़ुद पर कि जो मुझे होना था, वही हुआ और जो मुझे कत्तई नहीं होना था, सब कुछ दाव पर रखकर भी वह सब न हुआ। रीढ़ सही सलामत बचाकर लाया। मिर्ज़ा कह गए हैं-

‘घर में था क्या कि तिरा ग़म उसे ग़ारत करता
वो जो रखते थे हम इक हसरत-ए-तामीर सो है।’

मेरा कभी किसी से कोई विवाद न हुआ, कभी किसी को नाराज़ न किया, शायद किसी का कभी अपमान भी न किया। फिर भी कोई ग़लती कभी जाने-अनजाने कर दी हो, तो आप सब से माफ़ी। माफ़ कर देंगे न?

माफ़ी कि इतना सब लिख गया। इमोशन है न, बहता चला गया। माफ़ कर दीजिएगा और पढ़कर भूल जाइएगा। शायद आपके लिए नहीं, ख़ुद के लिए लिख गया।

‘जो बीत गई सो बात गई है
जीवन में एक सितारा था
माना वह बेहद प्यारा था
वह डूब गया तो डूब गया
अम्बर के आनन को देखो
कितने इसके तारे टूटे
कितने इसके प्यारे छूटे
जो छूट गए फिर कहाँ मिले
पर बोलो टूटे तारों पर
कब अम्बर शोक मनाता है।’

अलविदा

डॉ. लक्ष्मण यादव
निष्कासित असिस्टेंट प्रोफ़ेसर (एडहॉक)
हिंदी विभाग
ज़ाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज
दिल्ली विश्वविद्यालय

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

चोरी के दस कैमरा के साथ भगवानपुर हाट दो युवक को लकड़ी नवीगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

लकड़ी नवीगंज(सीवान)जिला के लकड़ी नवीगंज थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो चोरों…

15 hours ago

महाराजगंज में नहीं पहुंचे तेजस्वी, लोग करते रहे इंतजार,वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों को किया संबोधित

सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में  महागठबंधन समर्थित…

2 weeks ago

कुर्मी चेतना महारैली के सूत्रधार सतीश कुमार फिर मैदान में

बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…

2 weeks ago

महाराजगंज में राजद प्रत्याशी विशाल जायसवाल को मिल रहा हैं सभी वर्गों का समर्थन

सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…

2 weeks ago

नीतीश कुमार ने हर वर्ग, हर क्षेत्र और हर समाज के लिए बिना किसी भेदभाव के काम किया:मनीष वर्मा

मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…

3 weeks ago

राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल ने महाराजगंज में जन संपर्क कर मांगा आशीर्वाद

महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…

3 weeks ago