मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, पति-पत्नी गिरफ्तार
नालंदा:सोहसराय थाना क्षेत्र के आशानगर मुहल्ला में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ। पुलिस ने 26 और 27 जून की रात छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार और उपकरण बरामद किए। यह कार्रवाई राहुल कुमार के घर में की गई, जहां किरायेदार अभिषेक कुमार उर्फ अभिषेक विश्वकर्मा अपनी पत्नी साक्षी के साथ रहता था।

अभिषेक पैर से विकलांग है। पूछताछ में उसने बताया कि वह पत्नी की मदद से लंबे समय से हथियार बनाकर बेच रहा था। उसने यह काम मुंगेर में अपने ननिहाल से सीखा। छापेमारी में उसके फ्लैट से 7.65 एमएम का पिस्टल, दो मैगजीन, दो अर्द्धनिर्मित पिस्टल की बॉडी, तीन बैरल, नौ अर्द्धनिर्मित मैगजीन, दो स्लाइडर, चार अर्द्धनिर्मित स्लाइडर, 14 बड़े और 20 छोटे दांतनुमा औजार, 16 पाइपनुमा टुकड़े, 34 रेती, नौ बरमा, नौ रिंच बरामद हुए।

इसके अलावा एक प्लास्टिक के झोले से सात बैरल, चार स्टील हैंडल, सात स्टील के कटे टुकड़े, 156 लोहे की चादरें, 15 पतली छड़ें, हथियारों की खरीद-बिक्री से जुड़ी डायरी, विभिन्न बैंकों के एटीएम, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड भी मिले।

अभिषेक के पायजामे की जेब से 9 एमएम की एक जिंदा गोली, 7.62 एमएम के दो जिंदा कारतूस, 7.65 एमएम के आठ जिंदा कारतूस, दो खोखे, तीन मोबाइल फोन, करीब 200 स्क्रू भी जब्त किए गए। पुलिस ने अभिषेक कुमार और उसकी पत्नी साक्षी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों महलपर, थाना बिहार, जिला नालंदा के रहने वाले हैं। सोहसराय थाना में मामला दर्ज कर जांच जारी है। कार्रवाई थानाध्यक्ष और उनकी टीम ने की।