अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष का बसंतपुर में जोरदार स्वागत
बसंतपुर(सीवान)बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मौलाना गुलाम रसूल बलियावी रविवार को एक निजी कार्यक्रम में सीवान जाने के क्रम में बसंतपुर गांधी आश्रम में पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूलमाला एवं गुलदस्ता दे कर जोरदार स्वागत किया।काफी संख्या में लोग मौजूद थे। वही अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं दो दिनों के लिए सीवान भ्रमाण के कार्यक्रम पर हू जहां पर कब्रिस्तान एवं मदरसो का निरीक्षण करूंगा ,और साथ ही लोगों से जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होगे।
उन्होंने ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसका निर्वाहन पुरी ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक करूंगा। साथ ही उन्होंने बताया कि आयोग से संबंधित जो भी मामला आएगा उसका निष्पादन तेजी से होगा। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम करूंगा। इस मौके पर दरवेश आलम, सोहेल खान ,मनान अली, मौलाना मजहरूल कादरी, मोहमद नुरैन, मुकेश सिंह,, अब्बास अली, साहेब हुसैन ,आलमगीर अंसारी, झुना हुसैन, नन्हे बाबू सहित अन्य लोग उपस्थिति रहे।

