Home

ऑक्सीटोसिन का गलत इस्तेमाल अपराध, बिना सलाह न करें उपयोग

मधुबनी:समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक हुई। बैठक में जिले में पशु क्रूरता की रोकथाम को लेकर कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने पशुपालकों से अपील की कि बिना पशु चिकित्सक की सलाह के ऑक्सीटोसिन का उपयोग न करें। उन्होंने कहा कि इसका अनावश्यक उपयोग पशुओं के स्वास्थ्य पर बुरा असर डालता है।

जिलाधिकारी ने बताया कि ऑक्सीटोसिन का दुरुपयोग आईपीसी की धारा 421 के तहत दंडनीय अपराध है। यह शेड्यूल एच ड्रग में शामिल है, जिसे बिना डॉक्टर की सलाह के उपयोग करना कानूनन वर्जित है। उन्होंने जिला पशुपालन पदाधिकारी को इस पर सख्ती से निगरानी रखने के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि लोग घर का बचा हुआ खाना या अन्य खाद्य पदार्थ पॉलीथिन में बाहर न फेंके। इससे पशु प्लास्टिक खा लेते हैं, जो उनके पेट में जमा हो जाता है। इससे पाचन संबंधी बीमारी होती है और कई बार पशुओं की मौत भी हो जाती है।

जिलाधिकारी ने अवैध पशु परिवहन, खुले में पशुओं की बिक्री और निर्दयता पर रोक लगाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने पशु चिकित्सा विभाग को बेसहारा पशुओं के टीकाकरण, इलाज और देखभाल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

उन्होंने स्कूलों और पंचायत स्तर पर पशु कल्याण को लेकर जन-जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया। इसके लिए एनजीओ और स्वयंसेवी संगठनों की भागीदारी भी सुनिश्चित करने को कहा।

बैठक में पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. राजेश, नोडल पदाधिकारी डॉ. राम कुमार सिंह, डॉ. मनीष, समिति सदस्य मिथलेश कुमार पासवान, सुशील कुमार यादव, नीतीश कुमार, विनोद कुमार सिंह, संतोष कुमार पासवान, अरुण कुमार यादव, आशीष कुमार झा, राज कुमार साह, गणेश कुमार और मनोज कुमार मौजूद रहे।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल ने महाराजगंज में जन संपर्क कर मांगा आशीर्वाद

महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…

5 hours ago

छठ पर्व : प्रकृति और पर्यावरण का संगम:डॉ. नंदकिशोर साह

पटना:बिहार में महापर्व छठ की धूम है, जो सूर्य देव और छठी मैया की उपासना…

9 hours ago

जीरादेई, रघुनाथपुर, महाराजगंज और बड़हिया में चुनावी कार्यक्रम में शामिल हुए:मनीष वर्मा

जीरादेई में मनीष वर्मा ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया जीरादेई में मनीष वर्मा ने…

15 hours ago

जेडीयू प्रत्याशी हेमनारायण साह के चुनाव कार्यालय का सांसद सीग्रीवाल ने किया उद्घाटन

भगवानपुर हाट(सीवान)महाराजगंज विधानसभा के जदयू प्रत्याशी हेमनारायण साह के भगवानपुर हाट में चुनाव के प्रधान…

1 day ago

राजद प्रत्याशी विशाल जायसवाल ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए मांगा समर्थन

भगवानपुर हाट(सीवान)महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन समर्थित राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी विशाल जायसवाल ने…

1 day ago

जो सबकी डिग्री पर सवाल उठाते हैं वो अपनी डिग्री के बारे में खुल कर नहीं बता पाते:मनीष वर्मा

पत्रकार डिग्री पर सवाल करता है, इंटरव्यू छोड़ कर भाग जाता है:मनीष वर्मा गोपालगंज:JDU के…

2 days ago