Homeक्राईमदेशबिहार

25 हजार का इनामी मिथलेश डुमरिया घाट से पकड़ा गया

गोपालगंज:महम्मदपुर थाना क्षेत्र में दो लूट कांडों में वांछित और 25 हजार का इनामी अपराधी मिथलेश कुमार को एसटीएफ टीम ने डुमरिया घाट पुल के पास से गिरफ्तार किया। वह मनोहर छपरा, थाना बिजधारी, जिला पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) का रहने वाला है। गिरफ्तारी के दौरान भागने की कोशिश में उसके पैर और घुटने में चोटें आईं। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज में भर्ती कराया गया।

मिथलेश महम्मदपुर थाना कांड संख्या 60/25 (सीएसपी लूट) और कांड संख्या 61/25 (लूट की योजना) में वांछित था। उसके खिलाफ कांटी थाना मुजफ्फरपुर में कांड संख्या 247/25, दिनांक 21 मई 2025, धारा 309 (4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज है। केसरिया थाना में कांड संख्या 236/25, दिनांक 30 जून 2025, धारा 309 (4) बीएनएस और बैकुंठपुर थाना में कांड संख्या 61/25, दिनांक 20 फरवरी 2025, धारा 309 (4) बीएनएस के तहत भी केस दर्ज है।

उसका आपराधिक इतिहास भी लंबा है। बैकुंठपुर थाना में कांड संख्या 382/2023, धारा 394 आईपीसी और 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है। साहेबगंज थाना मुजफ्फरपुर में कांड संख्या 461/2022, धारा 392 आईपीसी, कांड संख्या 495/2023, धारा 414 आईपीसी और 25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट तथा कांड संख्या 481/2023, धारा 392 आईपीसी के तहत भी केस दर्ज हैं। पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।