सीवान(बिहार) जिले में मध निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान रविवार को परीक्षा केंद्र बीएम उच्च विद्यालय के अलग-अलग कमरें से अभ्यार्थियों के पास से मोबाइल बरामद किए गए हैं। इस मामले में महादेवा ओपी थाना में 5 अभ्यर्थियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी प्रधानाध्यापक राकेश कुमार सिंह ने दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इस मामले में छपरा जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के अम्हारा गांव के दशरथ कुमार, कोराया गांव के सुनील कुमार, सराव गांव के मनीष कुमार, पियार मिर्जापुर गांव अतुल कुमार बैठा, सीवान जिलें के पिपरा कला गांव के अमित कुमार पांडे पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस को दिए आवेदन में प्राध्यापक ने कहा है कि सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान कैमरा संख्या 28 के शिक्षक कुमार सौरव और राजीव कुमार द्वारा अभ्यार्थी दशरथ कुमार को परीक्षा के दौरान कदाचार करते हुए मोबाइल के साथ पकड़ा गया।
सुनील कुमार को कदाचार करते हुए देखा गया। उनकों सर्च किया गया तो मोबाइल परीक्षा केंद्र के बाहर फेंक दिया। इससे मोबाइल क्षतिग्रस्त हो गया। कमरा संख्या 5 में निरीक्षक संतोष कुमार यादव और अनामिका द्वारा परीक्षार्थी मनीष कुमार पांडे को भी मोबाइल के साथ कदाचार करते हुए पकड़ा गया।
एकमा(सारण)पत्रकारिता की विश्वसनीयता को बरकरार रखने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। क्योंकि डिजिटल…
भगवानपुर हाट(सीवान)राजेन्द्र किशोरी बीएड कॉलेज सुघरी के बीएड सत्र 2024–26 (द्वितीय वर्ष) के प्रशिक्षुओं के…
भगवानपुर हाट(सीवान)सारण जिले के सहजीतपुर थाना क्षेत्र के पिपरा के पास एनएच 331 पर गुरुवार…
भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र के हिलसर फल मंडी के सामने स्थित पेट्रोल पंप परिसर में बुधवार…
भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र के राजापुर गांव के दो युवक अपनी बाइक से दावा लाने के…
लकड़ी नवीगंज(सीवान)जिला के लकड़ी नवीगंज थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो चोरों…
Leave a Comment