वार्ड 44 में मुहल्ला सभा, नगर आयुक्त ने सुनी समस्याएं
छपरा:शहर में बढ़ते शहरीकरण को देखते हुए नागरिक सुविधाओं की स्थिति जानने के लिए नगर निगम वार्ड संख्या 44 के रौज़ा मोहल्ले में बुधवार को मुहल्ला सभा हुई। नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे खुद पहुंचे। लोगों से सीधे संवाद किया। समस्याएं और मांगें सुनीं।

सभा में कई लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का लाभ दिलाने की मांग की। कुछ ने गलियों, सड़कों और नालियों के निर्माण और मरम्मत की बात रखी। नगर आयुक्त ने सभी मुद्दों को संकलित कराया। बताया कि कुछ सड़कों, गलियों और नालियों का निर्माण कार्य प्रक्रिया में है।

जो लोग प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेना चाहते हैं, लेकिन ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते, उन्हें नगर निगम कार्यालय बुलाया जाएगा। वहां उनका ऑनलाइन आवेदन कराया जाएगा।

यह कार्यक्रम नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार की योजना ‘आपका शहर, आपकी बात’ के तहत हुआ। इसका मकसद नवविस्तारित शहरी क्षेत्रों में सुविधाओं की स्थिति जानना और लोगों की अपेक्षाएं समझना है।