महाराजगंज()पोषण टैकर के आइसीडीएस से संबंधित सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार और आंगनबाड़ी केंद्रों के अनुश्रवण (मॉनिटरिग) को प्रभावकारी बनाने के लिए विभागीय स्तर से लगातार किया जा रहा है। पोषण टैकर के माध्यम से योजन को लेकर सोमवार को महिला एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सोहेल अहमद ने आगनवाड़ी सेविका संग समीक्षा बैठक किया।
बैठक को संबोधित करते हुए सीडीपीओ सोहैल अहमद ने कहा कि आइसीडीएस से संबंधित सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार और आंगनबाड़ी केंद्रों के अनुश्रवण (मॉनिटरिग) को प्रभावकारी बनाने के आन लाइन कार्य किये जा रहे है।पोषण ट्रैकर के माध्यम से आन लाइन कार्य,ग्रोथ मानटेरिंग, घर भ्रमण, अन्न प्रासन,गोद भराई,केंद्र का भौतिक स्थिति कार्य पोषण ट्रैकर के माध्यम से किया जा रहा है।
इस योजना के माध्यम से प्रधानमंत्री मातृत्व योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लाभ लाभुको को मिले इसके लिए लाभुको को प्रेरित करे। सीडीपीओ श्री अहमद ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व योजना में महाराजगंज प्रथम स्थान पाया है। इसके लिए उन्होंने सभी सेविकाओं को धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को नियमित एवं सुचारू रूप से चलाने का निर्देश दिया तथा सरकार के योजनाओं को सत प्रतिशत धरातल पर उतारने की बात कही। समीक्षा बैठक में महिला प्रवेक्षिका पिंकी कुमारी, कार्यपालक सहायक सपना कुमारी, प्रखंड परियोजना सहायक धीरज कुमार बैठा, आगनबाड़ी सेविका बबिता देवी, अर्चना मिश्रा, गुड्डन देवी, रीता श्रीवास्तव, साहिदा खातून, सुनीता देवी आदि सेविका उपस्थित थे।
पटना:अपना किसान पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जयलाल प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को वैशाली…
समस्तीपुर:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियां अपने पक्ष में गोलबंद करने के…
भोजपुर(बिहार)जिले के संदेश विधानसभा के पियनिया में आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल…
छपरा:जिले की महिलाओं विशेष रूप से युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता के…
छपरा:राज्य के युवाओं को खेलकूद की ओर आकर्षित करना, उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से…
बिहार :जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई…
Leave a Comment