Home

मधेपुरा में 20 लाख डोज से अधिक लगाए गए कोरोना का टीका

करीब 12 लाख लोगों ने लगवाए प्रथम डोज:
दोनों डोज लेने वालों की संख्या लगभग 8.30 लाख:
कोराना प्रोटोकॉल का पालन कर आज से शुरू होगी इंटरमीडिएट की सैद्धांतिक परीक्षा:

मधेपुरा(बिहार)जिले में सोमवार को टीकाकरण अभियान चलाकर लगभग 9 हजार लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। प्रथम डोज लगवाने वाले लोगों की संख्या जिले में 20 लाख से अधिक हो गया है। जिले के सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण शाही ने बताया कि कोरोनाE टीकाकरण अभियान की शुरुआत से गत सोमवार शाम तक पोर्टल पर किए गए प्रविष्टि के अनुसार जिले में अबतक लगभग 20 लाख 12 हजार डोज लगायी जा चुकी है। लगाए गए कुल डोज के सापेक्ष प्रथम डोज लेने वालों की संख्या लगभग 11 लाख 76 हजार है। वहीं लगभग 8.30 लाख लोगों को दोनों डोज का टीका लगाया जा चुका है। बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या 6 हजार 700 के करीब पहुंच गई है।

कल से इंटर की सैद्धांतिक परीक्षा शुरू, कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूरी:
बिहार में कोरोना काल में ही कल से इंटर की सैद्धांतिक परीक्षा शुरू हो रही है। 17 फरवरी से ही बिहार में मैट्रिक की परीक्षा भी आयोजित हो रही है। दोनों परीक्षा आयोजित कराना जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ परीक्षकों के लिए भी किसी चुनौती से कम नहीं है। इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा – 2022 कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जिले में सफल संचालन हेतु संबंधित केंद्राधीक्षकों, दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग की भी दी गई है। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 1 फरवरी से प्रारंभ होकर 14 फरवरी तक समाप्त होगी । प्रथम पाली 9:30 पूर्वाह्न से 12:45 अपराह्न तक व द्वितीय पाली 1:45 अपराह्न से 5 बजे अपराह्न तक निर्धारित है। परीक्षा केंद्रों पर मास्क ,सैनिटाइजर के साथ पीने की पानी, लाइटिंग, बेंच डेस्क, सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफी आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है ।

एक बेंच पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर बैठ पाएंगे अधिकतम दो परीक्षार्थी:
जिले के सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण शाही ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर और मैट्रिक की परीक्षा को ससमय लेने का फैसला किया है। परीक्षा को लेकर बोर्ड ने पूर्व ही नई गाइडलाइन भी जारी कर दी थी।

बिहार बोर्ड की तरफ से सभी जिला शिक्षा पदाधकारी को निर्देश भी दिये गए हैं कि परीक्षा के दौरान पूरी तरह से कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराएं और प्रत्येक बेंच पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अधिकतम दो परीक्षार्थी ही बैठ सकेंगे। साथ ही परीक्षा हॉल में प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थियों और कर्मियों को मास्क लगाना जरूरी होगा।परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन हर हाल में सुनिश्चित किए जाने का आदेश दिया गया है । मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग एवम् साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करते हुए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

परीक्षार्थियों को पंक्तिवद्ध होकर परीक्षा हॉल में प्रवेश दी जाएगी:
बोर्ड की तरफ से जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि जिन्हें सर्दी, खांसी की शिकायत होगी वह रुमाल लेकर जरूर परीक्षा केंद्र पहुंचेंगे और सभी केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने से पहले हर छात्रों का हाथ धुलवाया जाएगा। किसी भी परीक्षार्थी के शरीर का तापमान सामान्य से अधिक होने पर उनके बैठने की अलग से व्यवस्था कराई जाएगी। परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार से भीड़ नहीं जुटाने का निर्देश दिया गया है और परीक्षार्थियों को पंक्तिबद्ध होकर परीक्षा हॉल में प्रवेश दी जाएगी।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

छपरा में अंगीठी की आग से दर्दनाक हादसा:एक ही परिवार के तीन मासूमों सहित एक महिला की हुई दर्दनाक मौत

छपरा:बिहार के छपरा में भीषण ठंड और शीतलहर के कारण परिवार के सभी सदस्य एक…

4 hours ago

बिहार के छपरा में निजी नर्सिंग होम संचालक सहित दो अन्य कर्मियों पर दुष्कर्म के बाद हत्या का लगा आरोप

रेलवे लाइन किनारे शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी रेल पुलिस छपरा:बिहार के…

5 hours ago

योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित

50वीं सब जूनियर एवं जूनियर नेशनल योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप छपरा:योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान…

5 hours ago

“टीचर ऑफ़ द मंथ” अवार्ड के लिए चयनित हुए बनियापुर के नवाचारी शिक्षक पिंटू रंजन

छपरा(बिहार)सारण जिले के बनियापुर प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय धवरी में हिंदी विषय के शिक्षक…

5 hours ago

रटने की बजाय विषय की गहराई को समझना ही सच्ची शिक्षा: स्वामी अतिदेवानंद जी महाराज

छपरा:पढ़ाई केवल अंक प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन को संस्कारित और चरित्रवान बनाने…

2 days ago

बिहार के युवा खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, मिलेगा खिलाड़ियों को आर्थिक सहयोग

पटना:बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से खेल समाचार में बताया गया है की बिहार…

4 days ago