Homeचुनावदेशबिहार

मतदाता सूची में 89% से ज्यादा का डेटा अपलोड

दरभंगा:मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। डीईओ ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 26 जून 2025 से यह कार्य शुरू हुआ है। दरभंगा जिले में कुल 30 लाख 3 हजार 167 मतदाताओं का गणना पत्रक अपलोड किया जाना है।

अब तक 26 लाख 80 हजार 378 मतदाताओं का गणना पत्रक अपलोड हो चुका है। यह कुल का 89.25 प्रतिशत है। इनमें से 26 लाख 53 हजार 532 मतदाताओं का डेटा बीएलओ ऐप से अपलोड हुआ है। यह 88.36 प्रतिशत है। वहीं 26 हजार 846 मतदाताओं ने ऑनलाइन माध्यम से खुद फॉर्म अपलोड किया है। यह 0.89 प्रतिशत है।

डीएम ने कहा कि शेष बचे मतदाताओं का गणना पत्रक अपलोड करने में बीएलओ को राजनीतिक दलों के बीएलए-2 से सहयोग मिलना चाहिए। सभी राजनीतिक दलों से अपील की गई कि वे योग्य मतदाताओं का शत-प्रतिशत डेटा अपलोड कराने में बीएलओ की मदद करें।

जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में जिन मतदाताओं का गणना पत्रक अपलोड नहीं हुआ है, उनकी सूची राजनीतिक दलों को दी गई है। इन सूचियों के आधार पर संबंधित मतदाताओं और बीएलओ को सहयोग देने की बात कही गई।

निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे विधानसभा और प्रखंड स्तर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करें। मतदान केंद्र स्तर पर बीएलओ और बीएलए की संयुक्त बैठक आज ही कर अद्यतन स्थिति की जानकारी दें। जरूरत पड़ने पर दोबारा बैठक की जाएगी।

डीएम ने बताया कि अपलोड किए गए गणना पत्रक को ट्रैक करने की सुविधा भारत निर्वाचन आयोग ने दी है। कोई भी व्यक्ति https://voters.eci.gov.in/home/enumFormTrack# लिंक पर जाकर ऑनलाइन स्टेटस देख सकता है।

मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के बाद जिले के प्रस्तावित मतदान केंद्रों की सूची को भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली से मंजूरी मिल चुकी है। जल्द ही अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी।

डीएम ने कहा कि किसी भी योग्य मतदाता का नाम नहीं छूटना चाहिए। जो मतदाता अयोग्य हैं, मृत हैं या स्थायी रूप से स्थानांतरित हो चुके हैं, उनका नाम हटाया जाएगा। इसके बाद दावा-आपत्ति के लिए समय दिया जाएगा।

बैठक में सहायक समाहर्ता के परीक्षित, उप विकास आयुक्त स्वप्निल, अपर समाहर्ता राजस्व मनोज कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जांच, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। राजनीतिक दलों की ओर से राहुल कुमार कर्ण, दिलीप भगत, उमेश राय, राणा चंदन सिंह, सत्यनारायण पासवान पप्पू, दयानंद पासवान, सुनील कुमार मंडल, मुकुंद चौधरी आदि उपस्थित रहे।